बजट में दिखेंगी योगी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश सरकार का बजट सत्र 18 फरवरी से 11 दिनों तक चलेगा। इस बार परिवहन और बुनियादी सुविधाओं पर सरकार का जोर रहेगा। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सत्ता में आठ साल पूरे करेंगे।

UP Budget 2025 yogi adityanath

UP Budget 2025 yogi adityanath

अनुराग चड्ढा: विकास की नई संभावनाओं और उम्मीदों के साथ योगी सरकार वर्ष 2025 का आम बजट पेश करने जा रही है. 18 फरवरी से 11 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र में योगी आदित्यनाथ के शासन की आठ साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा होगा, वहीं प्रदेश में दो साल बाद होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की झलक भी दिखेगी. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा, परिवहन, सहित तमाम योजनाओं की घोषणा और प्रदेश को वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप भी तैयार होगा.

11 दिनों तक चलेगा बजट सत्र

प्रदेश सरकार का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 11 दिनों तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय ने बाकायदा 5 मार्च तक का पूरा कार्यक्रम घोषित किया है. 20 फरवरी को सदन में बजट पेश होगा. बजट में प्रदेश में नए एक्सप्रेस वे का विस्तार, गंगा एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे,  गाजियाबाद से कानपुर तक बनने वाले ग्रीन एक्सप्रेस वे सहित तमाम परियोजनाओं पर फोकस रहेगा. इसके अलावा एनसीआर में फिल्म सिटी, औद्योगिक परियोजनाएं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कार्य प्रगति, स्वास्थ्य शिक्षा व महिला सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता भी दिखेगी.

धार्मिक स्थलों का विकास व पर्यटन

अयोध्या व काशी में पर्यटन की तमाम संभावनाओं के अलावा इस आम बजट में मथुरा में जन्म स्थान को लेकर भी सरकार इस बार रोडमैप तैयार कर सकती है.

महाकुंभ की दिखेगी झलक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के सभी मंत्रियों ने जिस उत्साह के साथ महाकुंभ प्रयागराज में काम किया है उसकी झलक इस बार आम बजट के दौरान देखने को मिलेगी. स्वयं योगी आदित्यनाथ ने कई बार कहा है कि महाकुंभ के कारण अर्थवव्यस्था मजबूत हुई है और उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है.

बजट सत्र से उम्मीदें

आठ साल की उपलब्धियों पर होंगे कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद पर आठ साल पूरे करेंगे,इसी के साथ वह लगातार मुख्यमंत्री रहने का एक रिकॉर्ड भी बना लेंगे. योगी मॉडल को इस समय पूरे देश में सराहा जा रहा है. इसे और अधिक व्यापक और विस्तारीकरण के लिए सरकार आठ साल की इस उपलब्धि को जश्न के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है.बजट सत्र के बाद सरकार की ओर से जिला स्तर पर कार्यक्रम करके सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने की योजना है.

Exit mobile version