Bulandshahr road accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-91 पर गांव घटाल के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
सूत्रों के मुताबिक, जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के रफातपुर और मिलकिनिया गांवों से करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेड़ी में जहारवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। देर रात करीब 1 बजे के आसपास पीछे से आ रहे कंटेनर की टक्कर से ट्रॉली पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए।
#WATCH उत्तर प्रदेश | बुलंदशहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास, कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी के भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए हैं। pic.twitter.com/CDsRntamck
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
घटनास्थल पर अफरातफरी, अस्पतालों में हाहाकार
Bulandshahr हादसे के तुरंत बाद Bulandshahr पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आसपास के अस्पतालों – जटिया अस्पताल, कैलाश अस्पताल और मुनि अस्पताल – में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में ईपू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45) और लेखराज (40) शामिल हैं।
प्रशासन और पुलिस ने संभाली मोर्चा
Bulandshahr घटना की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी नगर शंकर प्रसाद, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंच गए।
मेरठ मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों का हालचाल जाना। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मृतकों की सूची
- ईपू बाबू (40) – निवासी मिलकिनिया, थाना सोरों, कासगंज
- रामबेटी (65) – पत्नी सोरनलाल, निवासी रफातपुर, थाना सोरों, कासगंज
- चांदनी (12) – पुत्री कालीचरण, निवासी रफातपुर, कासगंज
- घनीराम (40) – निवासी मिलकिनिया, थाना सोरों, कासगंज
- मोक्षी (40) – निवासी मिलकिनिया, थाना सोरों, कासगंज
- शिवांश (6) – पुत्र अजय, निवासी मिलकिनिया, कासगंज
- योगेश (50) – पुत्र रामप्रकाश, निवासी रफातपुर, कासगंज
- विनोद (45) – पुत्र सोरन सिंह, निवासी रफातपुर, कासगंज
- लेखराज (40) – पुत्र नेमसिंह, निवासी भैंसौरा
43 घायल, कई की हालत गंभीर
घायलों की संख्या 43 बताई जा रही है, जिनमें रघुवीर (60), हरिसिंह (60), प्रिंस (8), दिव्या (14), मुस्कान (6), जितेंद्र (18), पूरन सिंह (40), शकुंतला (65), पातीराम (75) समेत कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
प्रशासन की अपील
डीएम श्रुति ने कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है और मृतकों के परिजनों को आपातकालीन सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।