लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। UP By Election Exit Poll उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर करीब एक माह तक चुनाव प्रचार चला। आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच सूबे की राजनीति में नए नारों का भी उदय हुआ। फिर वह घड़ी भी आ गई, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। 20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो गई और शाम को कई टीवी चैनल और न्यूज एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आए। टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को बढ़त दिख रही है। नौ में से बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं सपा तीन सीटों पर आगे दिख रही है।
सर्वे में बीजेपी की बढ़त
टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल के अनुसार, इन 9 सीटों में से बीजेपी को गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कटेहरी सीट पर जीत मिल सकती है, जबकि मीरापुर से आरएलडी उम्मीदवार विधायक बन सकता है। वहीं करहल, सिसामऊ, मझवा में सपा को जीत मिल सकती हैं। कई अन्य सर्वे में भी बीजेपी की बढ़त बताई जा रही है। कानपुर की एक न्यूज वेबसाइड ने अपने सर्वे पर बताया कि सीसामऊ में इसबार कांटे की टक्कर देखने को मिली। बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी अच्छा चुनाव लड़े। 25 साल से इस सीट पर सपा का कब्जा है। एक्जिट पोल के अनुसार उपचुनाव में इसबार बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। यहां कमल का फूल खिल सकता है।
ज्यादा कटेहरी सीट पर वोटिंग
अगर इन नौ सीटों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो माझवां सीट पर शाम 5 बजे तक 50.41 फीसदी वोट डाले गए। खैर विधानसभा सीट पर 40.35 फीसदी, फूलपुर विधानसभा सीट पर 43.43 फीसदी, कुंदरकी विधानसभा सीट पर 57.32 फीसदी ,करहल विधानसभा सीट पर 53.92 फीसदी, कटेहरी विधानसभा सीट पर 56.69 फीसदी, गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 33.30 फीसदी, सीसामऊ विधानसभा सीट पर 49.03 फीसदी वोट डाले गए। सबसे ज्यादा मतदान कटेहरी सीट पर वोटिंग हुई। वहीं गाजियाबाद के वोटर्स घर से नहीं निकले और सबसे कम मत इसी सीट पर पड़े।
धुआंधार चुनाव प्रचार
बता दें, यूपी विधानसबा चुनाव 2022 में गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी, जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी। उपचुनाव में मुकाबला बीजेपी-सपा के बीच था। दोनों दलों की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार हुआ। कांग्रेस ने चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे। जबकि बीएसपी सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ी। अगर एक्जिट पोल के सर्वे को सच माना जाए तो कह सकते हैं कि यूपी में बंटेगे तो कंटेगा नारा सिर चढ़कर बोला।