UP By Poll Result 2024 Live: यूपी उपचुनाव में चल गया ‘बाबा’ का जादू, BJP 7, और सपा 2

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी भीतरघात की आशंका से चिंतित है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी को यह जानकारी मिली है कि टिकट न पाने वाले कुछ नेताओं ने भीतरघात किया है। कुंदरकी, कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी को भीतरघात की सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं। दूसरी ओर, सपा खेमे में पूरे क्षेत्र में क्लीन स्वीप का दावा किया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनादेश किसके पक्ष में जाता है।

UP By Poll Result 2024 Live: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, BSP और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन वे मुकाबले में कहीं टिकते नजर नहीं आए।

फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत

बीजेपी ने फूलपुर सीट से दीपक पटेल को प्रत्‍याशी बनाया था. उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला. दीपक पटेल, प्रयागराज की करछना विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. दीपक पटेल की मां केशरी देवी पटेल फूलपुर सीट से सांसद रह चुकी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्‍हें प्रत्‍याशी नहीं बनाया.

केदारनाथ की जीत से सीएम धामी गद-गद…

केदारनाथ में खिला कमल

फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान बवाल

फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी बढ़त

फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की बढ़त जारी है. पांचवें राउंड में 2073 मतों से बीजेपी के दीपक पटेल आगे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 12614, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 10541 मत मिले हैं.

केदारनाथ सीट पर आशा नौटियाल ने बढ़ाई लंबी बढ़त

केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल ने लंबी बढ़त बना ली है. कांग्रेस के मनोज रावत को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

गाजियाबाद में कौन आगे- कौन पीछे?

गाजियाबाद उपचुनाव में प्रथम चरण की मतगणना में 3625 वोट बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा को मिले. जबकि 560 वोट लेकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव दूसरे स्थान पर हैं.

यूपी उपचुनाव में सबसे पहले आएगा सीसामऊ का नतीजा

सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी. मतगणना को लेकर गहमागहमी जारी है. वोटों की गिनती मुजफ्फरनगर (Meerapur bypoll result 2024), मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है.

सीसामऊ में सपा आगे

सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा आगे चल रही है.

फूलपुर में बीजेपी आगे

सपा और बीजेपी के बीच है फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी से दीपक पटेल और सपा से मुज्तबा सिद्दीकी आमने सामने थे. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीएसपी भी पहली बार उपचुनाव के मैदान में है.

इन सीटों पर BJP आगे

शुरुआती रुझानों के अनुसार गाजियाबाद सीट से BJP आगे चल रही है, तो वहीं फुलपर सीट पर भी BJP आगे है.

मिथिलेश पाल tt RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल का बड़ा आरोप 
समाजवादी पार्टी ने चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग कराने की कोशिश की अखिलेश यादव के ट्वीट पर जब वोट EVM मशीन में क़ैद हो चुकी है उसमें क्या फेरबदल हो सकता है जीत को लेकर पूरी तरीक़े से आश्वस्त हूँ समाजवादी पार्टी तो हमेशा से ही गुंडागर्दी करती है ये जो गुंडे हैं तो कुछ न कुछ कहेंगे जब जनता vote डाल चुकी है मत वोटिंग मशीनों में बंद हैं तो आप क्या कर सकते हैं आरोप भी लगा सकते हैं और कोई गड़बड़ी नहीं होने वाले यह बात मुझे केहनी चाहिए उन्होंने गड़बड़ी करने की कोशिश की फ़र्ज़ी मतदान कराया

 

UP By Election 2024 Results LIVE: फूलपुर में 32 राउंड में होगी काउंटिंग 

मतगणना के लिए 14 टेबल लिए गए हैं, 2 टेबल पर बैलेट पेपर की गिनती, 1 टेबल RO के लिए लगाया गया है

यूपी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू…

8 बजे से शुरू होगी सीसामऊ उपचुनाव की मतगणना

Exit mobile version