कानपुर। UP By Election Result 2024, Bypolls Vote Counting News यूपी विधानसभा की 9 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई और 23 नवंबर की सुबह से वोटों की मतगणना का कार्य शुरू हो गया। रूझानों में समजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि बीजेपी 6 और रालोद 1 सीट पर आगे चल रही हैं। सीसामऊ सीट से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी और करहल से तेज प्रताप ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है।
UP Upchunav Result और 2 सीटों पर सपा आगे चल रही
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से मतों की गणना कार्य शुरू हुआ। तीन घंटे की वोटों की गिनती के बाद 9 विधानसभा सीटों में 6 सीटों पर बीजेपी, एक पर रालोद और 2 सीटों पर सपा आगे चल रही है। कटेहरी, खैर, गाजियाबाद सदर, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां में बीजेपी आगे चल रही है। मीरापुर से रालोद ने बढ़त बनाई हुई है। कानपुर की सीसामऊ से नसीम सोलंकी और करहल से तेज प्रताप अपने प्रतिद्धंदी से आगे चल रहे हैं।
UP Upchunav Result खैर से बीजेपी आगे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है। बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं। सपा की चारू केन दूसरे नंबर पर है। जबकि बीएसपी के डॉ. पहल सिंह तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उपचुनाव में छठवां चरण में बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 21514 मत प्राप्त हुए हैं। सपा की चारु केन को 10928 वोट मिले हैं। बसपा की डॉ. पहल सिंह को 4143 मत प्राप्त हुए हैं। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) के नितिन कुमार चौटेल को 2036 वोट मिले हैं।
UP Upchunav Result मझवां से बीजेपी आगे
मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही हैं। सुचिस्मिता ने सपा की ज्योति बिंद पर 5000 वोटों की बढ़त बनाई है। तीसरे नंबर पर बीएसपी के प्रत्याशी हैं। सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि जनता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के काम पर मुहर लगाई है। हम प्रचंड जीत हासिल करेंगे।
UP Upchunav Result कुंदरकी से बीजेपी आगे
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह 13,149 मतों के साथ निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक 17,338 मतों की गिनती हो चुकी है। इसमें रामवीर सिंह को सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान से बड़ा अंतर मिला है। बीजेपी के रामवीर 13,149, सपा के मोहम्मद रिजवान 2,181, बीएसपी के रफतुल्ला को 82 चांद बाबू (आजाद समाज पार्टी) को 911, मोहम्मद वारिश (एआईएमआईएम) को 721 वोट अभी तक मिले हैं।
UP Upchunav Result फूलपुर से बीजेपी आगे
फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं। यहां उनकी टक्कर सपा के मुज्तबा सिद्दीकी से है। अभी तक बीजेपी को 17183 मत मिले हैं। सपा को 15246 वोट प्राप्त हुए हैं। बसपा को 2940 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल 1937 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 37,910 मतों की गिनती हो चुकी है। बीजेपी कैंडीडेट ने कहा कि हमारी जीत तय हैं। जनता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर मुहर लगाई है। यूपी में बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
UP Upchunav Result सीसामऊ से सपा आगे
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतगणना के नौ राउंड पूरे हो चुके हैं। इसमें सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 46,011 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 15317 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला ने 622 वोट हासिल किए हैं। अब तक 62219 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें सपा 30694 वोटों से आगे चल रही है। बढ़त पर नसीम सोलंकी ने कहा कि बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी पर जनता ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली और उम्मीद है कि हम बड़े मतों से जीत दर्ज करेंगे।
UP Upchunav Result कटेहरी से बीजेपी आगे
अंबडेकरनगर की कटेहरी सीट पर चौथे राउंड की मतगणना में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सपा की शोभावती ने बीजेपी प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। सपा को कुल मत 11,524 जबकि भाजपा के धर्मराज को 10933 मत मिले हैं। हलांकि अभी इनपुट आया है और बताया जा रहा है कि यहां पर बीजेपी ने फिर से बढ़त बना ली है। बताया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार 8 मतों से आगे चल रहे हैं।
UP Upchunav Result मीरापुर से आरएलडी आगे
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट तीसरे चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड में सपा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। रालोद प्रत्याशी को जहां 3597 मत मिले हैं वहीं सुम्बुल राना को 2717 वोट मिले हैं। बसपा के शाह नजर को 88 और आसपा के जाहिद हुसैन को 1332 मत प्राप्त हुए हैं। तीसरे राउंड में मुकाबले दिलचस्प हो चले हैं। रालोद और सपा के बीच कांटे की टक्कर के आसार हैं। हालांकि अभी तक रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल अब तक 7631 वोट से आगे चल रही हैं।
गाजियाबाद से बीजेपी आगे UP Upchunav Result
गाजियाबाद सदर सीट पर सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा के संजीव शर्मा को 30126 मत मिले हैं। सपा के सिंहराज जाटव को 7755 वोट मिले हैं। बसपा के पीएन गर्ग को 2567 मत मिले हैं। अभी तक 46,068 वोटों की गिनती हो चुकी है। भाजपा के संजीव शर्मा 22,371 वोटों से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी को उन्होंने काफी पीछे छोड़ दिया है।
कटेहरी से बीजेपी आगे UP Upchunav Result
अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर तीसरे चरण की गणना में सपा को 2869 वोट मिले हैं। भाजपा को 2726 जबकि बसपा को 1582 मत मिले हैं। तीसरे चरण तक भाजपा को कुल 9222, सपा को 8211 जबकि बसपा को 5209 मतदाताओं का समर्थन मिला है। इस सीट पर भी बीजेपी ने बढ़त बना ली है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कटेहरी में कमल का फूल खिलेगा। बता दें, कटहरी सीट पर भाजपा 1993 के बाद से कभी जीत नहीं सकी है। कुंदरकी उपचुनाव में 57.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं
करहल से सपा आगे UP Upchunav Result
मैनपुरी के करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसके बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 13,227 वोट से आगे हैं। भाजपा के अनुजेश यादव को अब तक 17061 वोट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी अपनी झोली में 30,288 मत डाल चुके हैं। बसपा प्रत्याशी को अब तक 1969 वोट मिले हैं। करहल में लालू के दामाद तेज प्रताप और मुलायम सिंह यादव के दामाद के बीच मुकाबला है। लालू के दामाद आगे चले रहे हैं।
UP Upchunav Result पिछले 31 साल से कमल नहीं खिला
कुंदरकी सीट पर पिछले 31 साल से कमल नहीं खिला है। यूपी की नौ विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा सबसे अधिक मुस्लिम वोट वाली कुंदरकी सीट ही है. यहां पर 65 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं और मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है। यहां पर समाजवादी पार्टी ने हाजी रिजवान को टिकट दिया है तो भाजपा ने रामवीर सिंह को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 11 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। ऐसे में भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है।
UP Upchunav Result सपा ने शुरुआती रुझान पर सवाल उठाए
सपा ने शुरुआती रुझान पर सवाल उठाए हैं। सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग बताएं कि काफी देर से चुनावी मतगणना का डाटा वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं किया जा रहा ?। क्या भाजपा सत्ता के इशारे पर आपके द्वारा भाजपा से मिलीभगत करके किसी धांधली की साजिश है ?। क्या जनता अपने अधिकार और जनमत की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी तभी आप को समझ में आएगा ?। जनमत के साथ खिलवाड़ मत कीजिए महोदय। इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे क्यों कि अब बेईमान चुनाव आयोग भी जनता के निशाने पर है। जनता भी चुनाव आयोग की बेईमानी को समझ रही है और जनता बेहद गुस्से में है।