लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार की सुबह से वोटिंग जारी है। सपा ने पुलिस-प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मुस्लिम वोटर्स को मतदान करने से रोके जाने की भी आरोप सपा के कार्यकर्ता लगा रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पुलिस की गश्त का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा यह मणिपुर नहीं, उत्तर प्रदेश के सीसामऊ विधानसभा की तस्वीरें हैं। 15 बज्र वाहनों का मूवमेंट, बेकाबू भीड़ को रोकेगी। वाटर कैनन भी है।
अखिलेश यादव ने जारी किया वीडियो
अखिलेश यादव ने पुलिस की सौ से ज्यादा गाड़ियों की गश्त का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ये मणिपुर नहीं है, ये उप्र के सीसामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र के उपचुनाव से आई तस्वीरें हैं। सवाल ये है कि क्या उप्र सरकार की नाकामी की वजह से जनता में अब इतना विश्वास नहीं रह गया है कि वो बेख़ौफ़ वोट डालने बाहर निकल सके, इसीलिए इस (तथाकथित) विश्वास को उपजाने के लिए ये क़वायद की जा रही है। जनता सब समझती है कि ये क्यों किया जा रहा है। लोकतंत्र ‘दलबल’ से नहीं ‘जनबल’ से चलता है और हमेशा चलता रहेगा। किसी से न डरें, जमकर वोट करें।
सबूत जुटाने को कहा
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है। बीजेपी हार के डर से पूरे प्रशासन पर दबाव बना रही है. मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि डटे रहें और वोट डालकर ही आएं। सपा प्रमुख ने कहा, पुलिस वोटर्स को रोक रही है। चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है। उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटर्स से धांधली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सबूत जुटाने को कहा है।
गड़बड़ी से जुड़े सारे वीडियो और फोटो जुटा रहे
अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी साथी गड़बड़ी से जुड़े सारे वीडियो और फोटो जुटा रहे हैं। पुलिस के लोग जो शामिल हैं उनके नाम और पद की भी जानकारी जुटाई जा रही है, हम इनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे, कोर्ट किसी को भी नहीं छोड़ेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा लेकिन कल को कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा। उन्होंने कहा कि ‘सबकी नौकरी, पीएफ, पेंशन छिन जाएगी और इनके बच्चे, परिवार, रिश्तेदार समाज में बनी बनाई इज्जत जाएगी। बेईमानी का ठप्पा लगेगा और जनता इन्हें किस निगाह से देखेगी यह कहने की जरूरत नहीं है।
सबूत दें तो कार्रवाई की जाएगी
अखिलेश यादव ने बताया कि सुबह से उनकी दो बार चुनाव आयोग के अधिकारियों से बात हुई है और आयोग ने उन्हें भरोसा दिया है कि बेईमान अधिकारियों के खिलाफ सबूत दें तो कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश यादव ने पुलिस और बूथ पर मौजूद अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्य तौर पर मीरापुर विधानसभा में अधिकारियों ने वोटर आईडी छीन लिया है, और खुद अंदर मतदान करवा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों की मैं जानकारी जुटाउंगा। कई बूथ पर एक-एक मतदाता समाजवादी पार्टी को वोट देने जा रहा है लेकिन पीठासीन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। ये हारने वाले हैं डरे हुए हैं और इसलिए हमारे वोटर्स को रोक रहे हैं।
सीसामऊ विधानसभा छावनी में तब्दील
वहीं सीसामऊ विधानसभा छावनी में तब्दील है। पुलिस ने 242 जगह बैरीकेडिंग लगाकर 3900 जवान तैनात कर दिए हैं। इसके साथ ही 15 बज्र वाहनों का पूरी विधानसभा में मूवमेंट हो रहा है। 5 ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरी विधानसभा में रातभर पुलिस की गश्त और मूवमेंट बना रहा। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा में 242 जगह पर बेरीकेडिंग लगाकर फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जवान के साथ तैनात किया गया है। जिससे उपद्रवियों व भीड़ को पानी की बौछार से नियंत्रित किया जा सके।
द्रोन से नजर
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया, 15 बज्र वाहन इलाके में चुनाव शुरू होने से खत्म होने तक मूवमेंट में रहेंगे। पांच ड्रोन से इलाकों में निगरानी कराई जा रही है। ड्रोन से यह भी देखा जा रहा है कि पथराव के लिए किसी ने छत पर पत्थर तो नहीं जुटाए हैं। वहीं सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पांच जोन में अलग-अलग टीमें मुस्तैद हैं। बवाल को देखते हुए रबड़ की बुलेट और टियर गैस के साथ टीमें तैनात की गई हैं।