Mahakumbh 2025: मिलिए UP के ‘स्पेशल 7 सुपरकॉप’ से, जो महाकुंभ में चला रहे ‘सरकार’, जारी हुए मो नंबर भक्त कर सकते संपर्क

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है, इस महापर्व पर करोड़ों की संख्या में भक्त आएंगे, ऐसे में सरकार ने यहां पर आईएएस, आईपीएस अफसरों की तैनाती की हुई है।

प्रयागराज ऑनलाइन डेस्क। Prayagraj Mahakumbh 2025 News  संगमनगरी में प्रयागराज महाकुंभ का शंखनाद चुका है। करीब 45 लाख से अधिक संत और भक्तों ने त्रिवेणी में डुबगी लगाई है। 45 दिन तक चलने वाले इस महापर्व में करीब 45 करोड़ लोग आएंगे। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ मेला परिक्षेत्र को राज्य का 76वां जिला घोषित किया है और नाम ’महाकुंभ मेला जनपद’ रखा है। ’महाकुंभ मेला जनपद’ में अलग से आईएएस-आईपीएस अफसरों को तैनात किया है। मेला का मुख्य अधिकारी आईएएस विजय आनंद को बनाया गया है। जबकि डीआईजी के पद पर आईपीएस वैष्णव कृष्ण की पोस्टिंग की गई है। इनके अलावा 6 और अफसरों को यहां की जिम्मेदारी दी है। तो आइए जानते हैं कौन है वह सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘स्पेशल आठ’ जो महाकुंभ के होंगे खेवनहार और यहां पर चला ‘सरकार’।

मेला करीब 4000 हेक्टेयर भूमि पर फैला

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में एक नया जिला बनाया गया है। इस जिले को ’महाकुंभ मेला जनपद’ कहा गया है। इस जिले में चार तहसीलें और 67 गांव हैं। महाकुंभ मेला करीब 4000 हेक्टेयर भूमि पर फैला है और इसे 25 सेक्टरों में बांटा गया है। संगम तट पर कुल 41 घाट तैयार किए हैं। इनमें 10 पक्के घाट हैं, जबकि बाकी 31 घाट अस्थायी हैं। उत्तर प्रदेश शासन ने महाकुंभ मेला परिक्षेत्र को राज्य का 76वां जिला घोषित किया है। प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेज तर्रार आठ अफसरों की तैनाती की है। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ को सफल बनाने का जिम्मा इन्हीं अफसरों के कंधों पर है।

आईएएस विजय आंनद बनाए गए मेला अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2009 बैच के आईएएस अफसर विजय किरण आनंद को मेला अधिकारी बनाया है। वह महाकुंभ मेला 2025 के मेलाधिकारी हैं। विजय किरण आनंद का जन्म 22 नवंबर, 1979 को कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है। साल 2008 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की थी और आईएएस में सिलेक्ट हुए। उन्होंने मैनपुरी, उन्नाव, फिरोज़ाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, और वाराणसी जैसे जिलों में डीएम के तौर पर काम किया है। खास बात यह है कि वह साल 2017 से 2019 तक वे कुंभ मेले के मेला अधिकारी रह चुके हैं। पिछले आयोजनों को कुशलतापूर्वक पूरा करने पर इस बार उन्हें कुंभ मेले का मेलाधिकारी बनाया गया है।

आईएएस आकांक्षा राणा के हाथों में होगी कमान

आईएएस अफसर आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया गया है। पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान आकांक्षा राणा ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ की तैयारियों की एक-एक बारीकी बताई थी। साल 2017 बैच के आईएएस अफसर आकांक्षा राणा यूपी के जालौन के उरई की रहने वाली हैं। आकांक्षा राणा ने आईआईटी कानपुर से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगीं। वर्ष 2017 में आकांक्षा राणा ने यूपीएससी क्रैक करके आईएएस बन गईं। इससे पहले वह हरदोई में मुख्य विकास अधिकारी यानी सीडीओ के रूप में कार्य कर चुकीं हैं।

महाकुंभ के डीआईजी बनाए गए वैष्णव कृष्ण

आजमगढ़ रेंज में तैनात डीआईजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ का डीआईजी बनाया गया है। उन्हें महाकुंभ की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी के बागपत जिले के रहने वाले वैभव कृष्ण 2010 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी रूड़की से मैकेनिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। साल 2009 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की। देश भर में उन्हें 86वीं रैंक मिली थी। आजमगढ़ में डीआईजी के पद पर तैनाती से पहले वह नोएडा में एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। नोएडा में पुलिस अधिकारी रहते वैभव कृष्ण ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था। उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और उन पर कार्रवाई के लिए शासन को गोपनीय पत्र लिखा था।

एसएसपी बनाए गए आईपीएस राजेश द्विवेदी 

आईपीएस राजेश द्विवेदी महाकुंभ मेला जिला के पहले एसएसपी बनाए गए हैं। वह 2013 बैच यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और चयन आईपीएस के किया गया था। वह मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता का नाम वाईएन द्विवेदी है। आईपीएस राजेश द्विवेदी ने मैनेजमेंट से एमबीए किया है। महाकुंभ के आगाज से पहले उन्हें यहां की जिम्मेदारी दे दी गई थी। आईपीएस राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में सुरक्षा का पूरा खाका तैयार किया गया। एनएसजी, यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ के अलावा पुलिस के साथ कई मॉकड्रिल का आईपीएस राजेश द्विवेदी ने नृतत्व किया।

आईएएस रवींद्र कुमार बनाए गए डीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अफसर रविंद्र कुमार को प्रयागराज का डीएम बनाया है। महाकुंभ शुरू होने से पहले सीएम योगी ने उन्हें जौनपुर से प्रयागराज का डीएम बनाकर भेजा है। रविंद्र कुमार मांदड़ राजस्थान के जयपुर के निवासी हैं। रविंद्र कुमार का जन्म 1988 को हुआ था। वह साल 2013 के आईएएस अफसर हैं। रविंद्र कुमार मंदार रामपुर में भी जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा फरिजाबाद में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वह 2017 से 2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर भी रहे। 2019-21 में उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल कमिश्नर, म्युनिसिपल कोर्पोरेशन, वृदावन-मथुरा में थे। रामपुर में डीएम रहते चर्चा में आईएएस आए थे।

तरुण गाबा को बनाया गया प्रयागराज का सीपी

महाकुंभ 2025 से ठीक पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी आईपीएस अफसर तरुण गाबा को सौंपी गई है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। तरुण गाबा शुरुआती दौर में केंद्र में तैनात रहे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में 2020 में लौटे थे। सीबीआई में भी तरुण गाबा तैनात थे। साल 2020 में उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ की वजह से योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए गृह सचिव एसके भगत को हटाकर तरुण गाबा को गृह सचिव का पद दिया था। आईपीएस तरुण गाबा की गिनती तेज-तर्राक आईपीएस अफसरों में की जाती है। इन्हें यूपी का सुपरकॉप भी कहा जाता है। अब आईपीएस तरुण गाबा के कंधों पर महाकुंभ की जिम्मेदारी है।

प्रयागराज जोन के एडीजी हैं भानु भास्कर

आईपीएस भानु भास्कर प्रयागराज जोन के एडीजी हैं। पिछले एक वर्ष से वह महाकुंभ मेला को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। एडीजी भानु भास्कर ने पीएम मोदी को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं और उपायों के बारे में बताया था। एडीजी जोन ने महाकुम्भ के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थितियों में पुलिस की तैयारियों क्या रहेंगी उसके बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को विस्तार से जानकारी दी थी। एडीजी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, महाकुंभ में किसी तरह की अनहोनी न होने पर इसपर पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है। महाकुंभ में सुरक्षा का कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

मुख्य अधिकारी

राजेश द्विवेदी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुम्भ मेला, प्रयागराज (मो0-9454400626)

प्रवीण सिंह चौहान – अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना/अपराध (मो0-9358175900, 9454400657)

असीम चौधरी -अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा (मो0-9897660770, 9454400673)

प्रमुख थाने और उनके प्रभारी

सरस्वती घाट का थाना प्रभारी शशि प्रकाश यादव को बनाया गया है (मो0-9454407278)

महामना मालवीय पार्क का थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी को बनाया गया है (मो0-9454407309)

एम.जी. मार्ग का थाना प्रभारी इन्द्र देव को बनाया गया है (मो0-9454407349)

परेड जोनः शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (मो0-9454400557)

संगम जोनः अनित कुमार (मो0-7906309842)

अक्षयवट जोनः विशाल यादव (मो0-9997888801)

महावीर जी जोनः विजय प्रताप यादव (मो0-9454401951)

जिला मुख्यालयः रंजन सिंह (मो0-7607496996)

महिला थाना संगमः श्रीमती रश्मि सिंह (मो0-9454408078)

Exit mobile version