Vidhan Sabha Result 2024 : हरियाणा से जम्मू-कश्मीर तक योगी का जलवा कायम, जहां-जहां किया प्रचार वहां-वहां खिल गया कमल

Vidhan Sabha Result 2024 : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। हरियाणा में जहां बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता के करीब पहुंचने के पास है वहीं जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा..

Vidhan Sabha Result 2024 Update :  हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। हरियाणा में जहां बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता के करीब पहुंचने के पास है वहीं जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन इस बीच अगर इन राज्यों में कोई गेम चेंजर साबित हुआ है तो वो हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

याद करिए लोकसभा चुनाव में किस तरह विपक्ष ने जाति के नाम पर सियासी ध्रुवीकरण का खेल खेला था। यूपी में तो इसका अच्छा खासा असर भी दिखा जहां बीजेपी की सीटें घटकर आधी से भी कम रह गई। लेकिन बावजूद इसके सीएम योगी ने हिंदुत्व और सनातन के एजेंडे को नहीं छोड़ा।

सनातन के एजेंडे को मजबूती से साधे रखा

हरियाणा चुनाव में सीएम योगी के बयानों ने तो एक तरह से ट्विस्ट ही ला दिया जहां योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे जैसा बयान देकर माहौल ही बदल दिया। इसके अलावा पूरे चुनाव में सीएम योगी ने सनातन के एजेंडे को मजबूती से साधे रखा।

सवाल ये कि क्या योगी के इन्हीं तेवरों का बीजेपी को फायदा मिला जो दस साल की एंटी इंकबेंसी की बाधा भी पार करती दिख रही है क्योंकि सीएम योगी के इसी लाइन को बाद में पीएम मोदी और आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने भी पकड़ा। तो सवाल ये कि क्या हरियाणा के नतीजे योगी को हिंदुत्व का सबसे बड़ा पोस्टर ब्वॉय बनाने वाले हैं

Exit mobile version