Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: फर्जी टीचर बनकर स्कूल में धमकाया करता था दबंग, बिना यूनिफॉर्म के

UP: बिना यूनिफॉर्म स्कूल आने पर दलित छात्रा की हुई पिटाई, जब पुलिस ने शुरू की जांच तो ये निकली सच्चाई

उत्तर प्रदेश: भदोही जिले में बिना यूनिफॉर्म स्कूल आने पर टिचर ने छात्रा की पीट-पीट कर हालत गंभीर कर दी. यह मामला चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर से सामने आया है. यहां एक दलित छात्रा को बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आने पर दबंग ने बच्ची को जमकर पीटा और स्कूल से निकाल दिया. इतना ही नहीं, जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इसकी जानकारी होने पर परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

पीड़िता की मां धनपति देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में आठवीं कक्षा की छात्रा है. सोमवार को वह स्कूल गई थी. इस दौरान गांव के मनोज दुबे ने छात्रा को क्लास में खड़ा कर दिया और पूछा कि तुम ड्रेस में क्यों नहीं आई. जिस पर दलित छात्रा ने कहा, पापा कल ड्रेस दिलवा देंगे, फिर मैं पहनकर आऊंगी.लड़की के परिवार का आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति स्कूल में आकर दबंगई करता है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी का स्कूल से कोई संबंध नहीं है. आरोपी का नाम मनोज बताया जा रहा है. मनोज दुबे का स्कूल से कोई संबंध नहीं है और शिक्षक भी उससे डरते हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. हालांकि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

छात्रा को पिट कर स्कूल से निकाला बाहर

इस मामले को लेकर भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि 22 अगस्त को थाना चौरी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी. इस केस में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया गया है.

फर्जी शिक्षक बनकर स्कूल में धमकाता था दबंग

बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने आगे बताया कि, छात्रा के परिजनों ने FIR दर्ज करवा दी है. फिलहाल आरोपी जेल में है, उन्होंने कहा कि, स्कूल के हेड मास्टर से यह भी पूछा गया है कि ऐसा कैसे हुआ कि बाहरी व्यक्ति क्यों और कैसे घुसा. क्या अब बच्चों का स्कूल में सुरक्षित रहना मुश्किल होता जा रहा है? या फिर बच्चों के भविष्य से बेफिक्र हैं. फिलहाल इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Delhi: लड़कियों को परिवार के साथ ही मिलेगी Jama Masjid में एंट्री, गुस्साए शाही इमाम ने जारी किया फरमान

Exit mobile version