Free Computer Training in UP : किसको मिलेगा O Level और CCC कोर्स का फायदा, कब तक और कहां करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के युवाओं को मुफ्त O लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स करवा रही है। आवेदन 14 जुलाई तक ऑनलाइन होंगे।

UP Free Computer Training for OBC Youth

UP Free Computer Training for OBC Youth : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के युवाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना शुरू की है। इस योजना के तहत युवा ‘ओ लेवल’ और ‘सीसीसी’ जैसे बेसिक कंप्यूटर कोर्स फ्री में कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है। obccomputertraining.upsdc.gov.in।

सरकार ने इस योजना के लिए 35 करोड़ रुपये का बजट रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने का मौका मिल सके। कुल 299 ट्रेनिंग सेंटर्स चुने गए हैं, जिनमें से 52 संस्थाएं सिर्फ O लेवल, 43 संस्थाएं CCC और 204 संस्थाएं दोनों तरह की ट्रेनिंग देंगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

योजना का फायदा केवल इंटरमीडिएट पास बेरोजगार ओबीसी युवक-युवतियों को मिलेगा। साथ ही, उनके परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी पारदर्शी रखी गई है। ट्रेनिंग सेंटरों का चयन राज्य स्तर पर एक कमेटी करती है, जबकि छात्रों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी जिला समिति द्वारा किया जाता है।

कोर्स और मिलने वाली मदद

O लेवल कोर्स एक साल का होता है और इसके लिए सरकार 15 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता देती है। वहीं, CCC कोर्स तीन महीने का होता है और इसके लिए 3,500 रुपये तक का खर्च सरकार उठाती है। यह पैसा सीधे ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों को दिया जाएगा। अगर किसी छात्र ने पहले से अपनी फीस खुद दी है तो ट्रेनिंग पूरा करने और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद उसे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।

सरकार का उद्देश्य

पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस योजना का मकसद ओबीसी वर्ग के युवाओं को टेक्नोलॉजी में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक युवा सीधे obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे युवाओं को डिजिटल स्किल्स में दक्ष बनाकर रोजगार के मौके मिलेंगे।

Exit mobile version