Khekra : खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। बता दें, कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते होटल में आग लग गई, जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस भयानक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, होटल में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में लीकेज हो गया, लेकिन किसी को इसका अंदाजा नहीं था। थोड़ी ही देर में गैस ने आग पकड़ ली और तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि होटल में रखा सामान कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया।
होटल में सिलेंडर ब्लास्ट का दिल दहलाने वाली वीडियो आई सामने
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दुकान में रखा सामान जलकर हुआ था खाक
घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड में आग पर पाया था काबू
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र रेलवे रोड की घटना @baghpatpolice | @fireserviceup pic.twitter.com/or4L9flqDX
— News1India (@News1IndiaTweet) March 6, 2025
आग पर घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने बताया कि अगर आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह आसपास की दुकानों तक भी फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।
सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान होटल में मौजूद लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि, आग के कारण होटल में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस होटल मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है कि सुरक्षा उपायों में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई थी।