UP International Trade : उत्तर प्रदेश का इंटरनेशनल ट्रेड शो-2, इस बार 25 से 29 सितंबर के बीच होने जा रहा है यह ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हो रहा है। राज्य की बढ़ती कौशल क्षमता और नवाचार को दुनियाभर के सामने पेश करने को तैयार है।
इस आयोजन का मकसद है की यूपी को एक अंतरराष्ट्रीय सोर्सिंग हब के रूप में स्थापित करना है। इस इंटरनेशनल ट्रैड शो मे कौशल, रोजगार और उद्यमिता से जुड़े उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह UP International Trade Show प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, इससे युवाओं को वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। यूपी सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर देने का प्रयास कर रही है।
विभिन्न उपलब्धियों की मिलेगी जानकारी
उत्तर प्रदेश में कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खड़े हो सकें। बता दें, कपिल देव ने बताया कि UP International Trade Show में कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और उद्यमिता विभाग की इकाइयों, जैसे ITI और यूपी कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक विशेष पवेलियन तैयार किया गया है। जहां 9 प्रमुख कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़े : पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
इस पहल से आने वाले लोगो को प्रदेश के उभरते कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह आयोजन न केवल युवाओं को वैश्विक मंच पर लाने के लिए है, बल्कि उनके हुनर को दुनियाभर के सामने प्रस्तुत करने का भी सुनहरा मौका है। इस मंच के जरिए हम प्रदेश की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और वैश्विक रोजगार के अवसरों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)