UP IPS Transfer: 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, आठ जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान, मोहित गुप्ता बने सचिव गृह

योगी सरकार ने देर रात 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें आठ जिलों के एसएसपी बदले गए हैं और मोहित गुप्ता को सचिव गृह की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

UP IPS

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। देर रात जारी आदेश में कुल 14 UP IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इनमें आठ जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है, वहीं वाराणसी के आईजी मोहित गुप्ता को सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। इस फेरबदल को प्रशासनिक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को शासन में सचिव गृह पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, डीआईजी महाकुंभ मेला प्रयागराज वैभव कृष्ण को वाराणसी का नया आईजी नियुक्त किया गया है। सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली का डीआईजी बनाया गया है और मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह अब सहारनपुर के डीआईजी होंगे।

UP IPS तबादला सूची:

  1. मोहित गुप्ताIG वाराणसी → सचिव गृह, लखनऊ

  2. वैभव कृष्णDIG महाकुंभ मेला → IG वाराणसी परिक्षेत्र

  3. अजय कुमार साहनीDIG सहारनपुर → DIG बरेली

  4. अभिषेक सिंहSSP मुजफ्फरनगर → DIG सहारनपुर परिक्षेत्र

  5. राजकरण नय्यरSSP अयोध्या → SSP गोरखपुर

  6. डॉ. गौरव ग्रोवरSSP गोरखपुर → SSP अयोध्या

  7. संजय कुमारSSP इटावा → SSP मुजफ्फरनगर

  8. अनूप कुमार सिंहसेनानायक, 35वीं वाहिनी PAC → SP फतेहपुर

  9. बृजेश कुमार श्रीवास्तवSP कौशांबी → SSP इटावा

  10. राजेश कुमार द्वितीयDCP गाजियाबाद → SP कौशांबी

  11. धवल अग्रवालSP फतेहपुर → DCP गाजियाबाद

  12. सत्यजीत गुप्ताSP संत कबीर नगर → DCP कानपुर कमिश्नरेट

  13. संदीप कुमार मीनाSP रेलवे गोरखपुर → SP संत कबीर नगर

  14. लक्ष्मी निवास मिश्रSP भ्रष्टाचार निवारण संगठन → SP रेलवे गोरखपुर

अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर में तैनात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या भेजा गया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार अब मुजफ्फरनगर की कमान संभालेंगे। वहीं, कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया है।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल अग्रवाल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद से डीसीपी राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इसके अलावा 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है, जहां वे पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्य करेंगे।

संदीप कुमार मीना, जो रेलवे गोरखपुर में एसपी थे, अब संत कबीर नगर के नए एसपी होंगे। वहीं, भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को रेलवे गोरखपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

अगली सुनवाई से पहले रिटायर होंगे CJI संजीव खन्ना, आज कोर्ट में क्या बोले?

Exit mobile version