लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बोले और समाजवादी पार्टी पर तीखा जुबानी हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। सपा के नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं, यह नहीं चलने वाला है।
पर अब यह चलने वाला नहीं
दरअसल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा था कि फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू कर दिया जाए। इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। ये उर्दू की वकालत करते हैं और भोजपुरी, अवधी, का विरोध करते हैं। सीएम योगी ने कहा ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में भेजेंगे और बाकियों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। सीएम ने कहा, सपा के नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं पर अब यह चलने वाला नहीं।
सीएम योगी बोले
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इस सदन में अलग-अलग समाज/तबके से लोग आए हैं। अंतिम पायदान के व्यक्ति की आवाज को सदन में मुखरता मिले। इसके लिए अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में असमर्थ है तो अवधी, बुंदेलखंडी, भोजपुरी जिसमें समर्थ हो बोल सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ चुन-चुन कर विपक्ष पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं। सीएम के निशाने पर सपा के नेता हैं।
अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
वहीं बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंच गए। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे। वहीं यूपी बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
खुद को जंजीरों से जकड़ा
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीर में बांधकर लोगों के सामने आए। अतुल प्रधान का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का अपमान हुआ है। उसी को दिखाने के लिए मैंने यह जंजीर पहन रखी है। जिसके भार को सहना मुश्किल हो रहा है। आखिर उन भारतीयों ने इस जंजीर को कैसे पहना होगा। वहीं बजट सत्र को लेकर सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा हम राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक करती थी। महाकुंभ भगदड़ कांड के मृतकों के आंकड़े छुपाती है।
कुछ इस तरह से बोले डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र 2025-26 पर कहा, आज विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए हमारी सरकार ने संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा, समाजवादी पार्टी का नेगेटिव नैरेटिव पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है। प्रदेश के वातावरण को बेहतर से बेहतर बनाने, आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। प्रदेश के बजट का आकार लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश जल्द ही एक विकसित राज्य की तरह स्थापित हो जाएगा।
कुछ इस तरह से बोले यूपी सरकार के मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने आज से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर कहा, यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। जिस तरह केंद्र सरकार ने अपना बजट प्रस्तुत किया, जो किसान, नौजवान, बेरोजगार समेत हर वर्ग के लिए खुशहाली का बजट था। इसी तरह प्रदेश का भी बजट खुशहाली का बजट होगा। प्रदेश विकास की राह में और तेजी से प्रगति करेगा। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने समय में सैफई में होने वाले नाच गाने याद नहीं हैं। डांस करवाते थे उसमें, आज कुंभ में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो इस तरीके की बातें कर रहे हैं।
सीएम योगी की अपील
बजट सत्र से ठीक पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन चलाना सिर्फ सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष का भी दायित्व है। उम्मीद करते हैं विपक्ष हार की हताशा से परेशान होकर सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करेगा। हार की खुन्नस सदन में नहीं निकालेगा। वैसे भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, सार्थक चर्चा होनी चाहिए. संसदीय आचरण का पालन करना चाहिए।बता दें, 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है।