UP Lok Sabha Election 2024: वोटिंग शुरू होने के चंद मिनटों में सपा ने लगाई शिकायतों की झड़ी, कन्नौज में तो…

up-lok-sabha-election-2024-within-40-minutes-of-voting-starting-in-kannauj-a-flurry-of-complaints-sp-made-these-allegations

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। कन्नौज लोकसभा सीट पर भी इसी चरण में मतदान हो रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा के सुब्रत पाठक के बीच इस सीट पर मुकाबला है। कन्नौज सीट पर सुबह 7 बजे मतदान चल रहा है। लेकिन मतदान शुरू होने के 40 मिनट के भीतर सपा ने बूथों के लेकर शिकायतों की झड़ी लगा दी और ये शिकायतें अभी तक जारी है।

सपा ने कन्नौज के कई बूथों को लेकर शिकायतें की हैं। पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (Samajwadi Party X Account) से विभिन्न बूथों पर गंभीर गड़बड़ी दावा किया है।

EVM खराबी से लेकर लाठी चार्ज तक का आरोप (UP Lok Sabha Election 2024)

लगभग सभी सीटों पर लगाए गड़बड़ी के आरोप

कन्नौज के अलावा समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटों पर भी मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इटावा, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मिश्रिख, सीतापुर, बहराइच, अकबरपुर, कानपुर, हरदोई लोकसभा सीटों पर ईवीएम मशीन खराब होने, कहीं मारपीट होने, फर्जी मतदान, पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना, पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को एजेंट न बनने दिए जाने समेत कई तरह के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : CBSE 10th Result 2024 Declared: बारहवी के बाद CBSE ने जारी किया दसवी का रिजल्ट, यहां और ऐसे करें चेक

Exit mobile version