उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे के बाद कई बड़े फैसलें लगातार लिए जा रहे है। अब ऐसे में मदरसा बोर्ड ने कई नियमों को बदलने का प्रस्ताव भी दिया है। बता दें कि हाल ही में लखनऊ में आयोजित मदरसा बोर्ड की बैठक में सभी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अलावा मदरसों में यूनिफॉर्म पहनने को लेकर भी फैसला किया गया है।
शुक्रवार की जगह अब मदरसो में रविवार को होगी छुट्टी
वहीं मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बैठक बुलाई थी, जिसमें साप्ताहिक अवकाश में बदलाव को लेकर फैसला किया गया है। अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी और शुक्रवार की जगह अब मदरसो में रविवार को अवकाश होगा। बता दें कि यह आदेश यूपी के अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त सभी मदरसों में लागू होगा।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा नियमावली 2016 में संशोधन के लिए बुलाई गई थी। यह बैठक परिषद के अध्यक्ष डॉं. इफ्तेखार अहमद जावेद के नेतृत्व में हुई। मदरसों में शिक्षकों के माध्यम विषय वितरण, मदरसों में प्रबन्धक, प्राधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अधिकार/कर्तवय निर्धारित करने पर भी चर्चा हुई।
मदरसों में अब होगा यूनिफॉर्म कोड
वहीं उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब यूनिफॉर्म होगी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ इफ्तेखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर भी फैसला किया गया कि राज्य के सभी मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। इसके अलावा बैठक के दौरान अरबी फारसी परीक्षाओं हेतु जमा किया जाने वाला शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा किए जाने की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा गया।