UP News : ताज नगरी में जिम मैनेजर ने कस्टमर से की गंदी बात, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ताजनगरी आगरा में एक जिम के मैनेजर और ट्रेनर ने एक महिला कस्टमर को कैबिन में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की

agra News, agra Latest news

UP News : ताजनगरी आगरा में एक जिम के मैनेजर और ट्रेनर ने एक महिला कस्टर को कैबिन में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। महिला का कहना है कि बामुश्किल वो आरोपी के चंगुल से छूटकर निकली। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

ये हुई घटना

हरिपर्वत इलाके की रहने वाली एक युवती गोल्डम जिम में एक्सरसाइज के लिए जाया करती थी। बीते शुक्रवार युवती अपने भाई के साथ जिम में एक्सरसाइज के लिए पहुंची। एक्सरसाइज करते वक्त ही जिम के मैनेजर और ट्रेनर मनी नोटियाल ने युवती को डाइट सजेस्ट करने के लिए अपने कैबिन में बुलाया। युवती का कहना है कि इसी दौरान मनी नोटियाल ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। युवती के मुताबिक उसने किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर खुद को बचाया।

यहां हुई वारदात

हरिपर्वत थाना क्षेत्र में गोल्डन जिम के नाम से एक संस्थान है। पीड़ित महिला उसी में एक्सरसाइज के लिए जाया करती थी। इस जिम की देखरेख करने वाला शख्स ही जिम में बतौर ट्रेनर काम करता है। वही यहां आने वाले कस्टमर को अटेंड करने के साथ-साथ हेल्थ और एक्सरसाइज से जुड़े टिप्स देता है। उसी पर महिला कस्टर से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

आरोपी बोला-बॉडी चेकअप-मेरी डयूटी

पीड़िता ने बताया कि मैनेजर का कहना था कि यह उसकी ड्यूटी है। चेक करके ही वह डायट चार्ट बनाता है। घटना के बारे में पहले वह अपने स्वजन को भी नहीं बता पा रही थी। शाम को उसने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह पिता के साथ थाना हरीपर्वत पहुंची युवती ने तहरीर दे दी।

पुलिस बोली-जल्द होगा गिरफ्तार

इस मामले में हरीपर्वत कोतवाली के इंस्पेक्टर आलोक सिंह का कहना है कि युवती की तहरीर पर आईपीसी की धारा 74,75,76 और 64 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कब रुकेंगे महिला अपराध

ताज नगरी आगरा में आये दिन महिलाओं के साथ वारदातें हो रही हैं। हालाकि पुलिस की तरफ से इन्हें रोकने के लिए तरह-तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं। लेकिन इस तरह की घटनाओं में सख्त कार्रवाई नहीं होने से वारदातों में कमी नहीं आ रही।

Exit mobile version