UP News: प्यार चढ़ा परवान… लोक-लज्जा छोड़ सास हुई दामाद संग फरार, ससुर समेत पूरा गांव हैरान

up-news-mother-in-law-fell-in-love-with-son-in-lawran-away-with-him-the-entire-village-including-father-in-law-shocked

UP News: उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास और दामाद की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। मामला कुंदरकी (Kundarki) थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक गांव में एक सौतेली सास अपने ही दामाद से दिल लगा बैठी और बाद में दोनों घर से फरार हो गए। मामले में पीड़ित ससुर ने पुलिस से गुहार लगाई है। अब हर जगह ये मामला चर्चाओं में है।

बैंक का काम बताकर निकले थे घर से

ग्रामीणों ने बताया कि सास को अपने से करीब 13 साल छोटे दामाद से प्यार (UP News) हो गया। चार दिन पहले बैंक का कोई काम बताकर दोनों घर से भाग गए। ससुर को जब पत्नी और अपने दामाद के भागने का पता चला तो वह हैरान हो गया। पुलिस ने फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है।

सभी जिम्मदारियां छोड़ दामाद संग भागी सास 

मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि एक 40 वर्षीय महिला का दिल अपने दामाद पर आ गया है। दोनों के बीच प्यार हो गया। जिसके बाद सास अपने बच्चों और अपने पोते-पोतियों की जिम्मेदारी छोड़कर 27 साल के दामाद के साथ भाग गई। सास को भगाने वाले दामाद की भी एक संतान हैं।

Exit mobile version