UP News : अब नोएडा से गाज़ियाबाद के 13 जिलों के लोग घर बैठे बनवा पाएंगे पासपोर्ट

पासपोर्ट बनवाने के लिए अब चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत की है। इससे पासपोर्ट आवेदकों को विशेष लाभ मिलेगा।

Passport Mobile Van, Passport Mobile Van in 13 distrcits
UP News : विदेश घूमने की इच्छा लगभग हर किसी की होती है, और इसके लिए पासपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज है। यदि आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है।
अब आपको पासपोर्ट के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे; आपका काम घर बैठे ही हो जाएगा। दरअसल, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे आपको पोस्ट ऑफिस या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर फॉर्म भरने के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इन 13 जिलों को लिस्ट में किया गया शामिल

गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में 13 जिलों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। इनमें गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, बागपत, हाथरस और गाजियाबाद शामिल हैं।

साथ ही मिलेगी वैन की सुविधा

मोबाइल वैन सेवा का लाभ गाजियाबाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से जुड़े उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लोगों को मिलेगा। इन जिलों के लिए पासपोर्ट बनाए जाते हैं। प्रतिदिन 2,000 से ज्यादा लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं, जबकि रोजाना 1,000 पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। विदेश मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले हैं, लेकिन वहां लंबी प्रतीक्षा रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए, विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट मोबाइल वैन की शुरुआत की है।
Exit mobile version