UP News : प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को महत्वपूर्ण सलाह दी है। भानवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए एनकाउंटर के मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की।
सुल्तानपुर लूट मामले में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर की जानकारी हाल ही में सामने आई थी, इससे पहले मंगेश यादव का भी एनकाउंटर हुआ था, जिस पर काफी राजनीतिक विवाद हुआ था।
सामने आया राजा भैया की पत्नी का ट्वीट
भानवी सिंह ने लिखा कि अगर अपराधियों का असली एनकाउंटर होगा, तो कोई सवाल नहीं उठाएगा, लेकिन जब विश्वास का एनकाउंटर हो, तो सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि रामराज की पहली शर्त है कि जनता का विश्वास बना रहे।
अपराधियों का रियल एनकाउंटर होगा तो सवाल नहीं उठेंगे लेकिन भरोसे का एनकाउंटर हो जाये तो सवाल उठना लाज़िमी है। रामराज की पहली शर्त है जनता का विश्वास न डिगे।
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 23, 2024
एनकाउंटर के मामले में सवालों के घेरे में योगी सरकार
भानवी सिंह ने यह पोस्ट ऐसे समय में की है जब योगी सरकार एनकाउंटर के मामले को लेकर सवालों के घेरे में है। सुल्तानपुर के चर्चित डकैती कांड में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह की मौत का मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है। एनकाउंटर पर संदेह जताते हुए इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में एंट्री, पूरा हुआ सपना
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह यादव ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पुलिस ने इस एनकाउंटर में वही कहानी पेश की है, जो हर बार दोहराई जाती है। यादव ने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाओं पर अब अंकुश नहीं लगाया गया तो मानवाधिकारों का हनन रोकना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा, मंगेश यादव के एनकाउंटर की भी जांच राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा की जा रही है, जो इसी डकैती कांड से जुड़ा हुआ है।