पत्नी को फंसाने की साजिश में बाप ने बच्चों को पिलाया ज़हर, फिर पुलिस के सामने रोते हुए बोला – “बीवी ने मारा

उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी पत्नी को फंसाने के इरादे से अपने दो मासूम बच्चों को ज़हर देकर मौत के घाट उतार दिया। मामूली कहासुनी के बाद पत्नी के मायके चले जाने से नाराज़ रोहित ने यह दिल दहला देने वाला कदम उठाया।

UP Crime

UP Crime : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ही पत्नी को फंसाने के लिए अपने दोनों मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला। बच्चों को मारने के बाद पिता ने सारा आरोप अपनी पत्नी पर मढ़ दिया और एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ दी, लेकिन पुलिस जांच में पिता की यह कहानी ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकी। घटना पुरवा थाना क्षेत्र के रामा खेड़ा गांव की है।

जानकारी के अनुसार, रम्मा खेड़ा गांव निवासी रोहित की शादी 2021 में गांव से थोड़ी दूर पश्चिम मोहल्ला निवासी नेहा से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, बेटी सोनाक्षी (2.5 साल) और बेटा ऋतिक (6 महीने)। बताया जाता है कि रोहित ने गांव के बाहर एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी, जिससे वह अपने घर का खर्च चलाता था।

पति-पत्नी के बीच विवाद

पुलिस के मुताबिक 12 जून को रोहित का अपनी पत्नी से मामूली बात पर विवाद हुआ था। उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी नेहा की पिटाई की और फिर नेहा ने भी अपने पति रोहित की चप्पलों से पिटाई कर दी। विवाद के बाद नेहा अपने दोनों बच्चों को पति के पास छोड़कर मायके चली गई। पत्नी की पिटाई से आहत रोहित ने एक खतरनाक कहानी रची और दोनों बच्चों को जहर देकर मार डाला।

यह भी पढ़ें : राज नहीं इस शख्स से बेइतहा प्यार करती थी सोनम, फिर बेवफा औरत…

सोमवार दोपहर रोहित ने पुरवा थाने पहुंचकर अपनी पत्नी पर दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया। आरोपी रोहित ने बताया कि उसकी पत्नी दोनों बच्चों की हत्या कर मायके चली गई है। रोहित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

पत्नी को फंसाने की साजिश

सीओ पुरवा अजय सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि पिता ने खुद ही अपने बच्चों को जहर देकर मार डाला और इसका आरोप अपनी पत्नी पर लगाया। जबकि पत्नी मौके पर गई ही नहीं। सीओ अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह पता चलेगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version