उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव निर्वाचन 2023 की आज मतगणना चल रही है। मतगणना में एक फिर बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है। अभी तक नगर निगम में बीजेपी ने 80 वार्डो में से 32 सीटो पर जीत हासिल की है। वही सपा अभी तक दूसरे नंबर पर है।इस जीत पर जीते हुए पार्षदों का कहना है- प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों पर चलकर उन्होंने जीत हासिल की है, इसी बजह से वार्ड की जनता ने उनपर भरोसा किया है। जो काम रह गए हैं उन्हें अब पूरा कर लिया जाएगा। वही बीजेपी से मेयर पद के प्रत्याशी सपा प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर से 54782 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं।
72 घंटे का वर्क वीक: चीन के ‘9-9-6’ नियम का ज़िक्र कर नारायणमूर्ति ने फिर छेड़ी बहस
Narayana Murthy 9-9-6 Rule: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy)...







