Hazratganj: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां हजरतगंज इलाके में धड़ाके से दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में दो बच्चों की भी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल कल से लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है. हजरतगंज इलाके में एक पुराने मकान की दीवार ने 9 लोगों की जान ले ली. सीएम योगी ने खुद डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. यह मकान करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है.
लखनऊ में भारी बारिश से कैंट अंतर्गत दिलकुशा में दीवार गिरने से 9 लोगो की मृत्यु हुई है. जानकारी के अनुसार मरने वालों में 3 पुरूष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल काम में तेजी लाकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लखनऊ में हो रही लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत हो रही है.
बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड
लखनऊ में भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीएम योगी ने भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. बारिश और जलजमाव के चलते संभागायुक्त रोशन जैकब ने यह नंबर जारी किया है. आप कोई हादसा होने या फिर फंसने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1533और 9151055671/9151055672/915105673 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – लखनऊ के हजरतगंज में एक मकान की अचानक गिरी दीवार, दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत, लोगों के हेल्पलाइन नंबर जारी