Bareilly crime news: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में खाकी का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव के पास गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जहाँ जांच करने पहुँची विशेष संचालन समूह (SOG) की टीम पर हमलावरों ने धावा बोल दिया। यह घटना तब हुई जब पुलिस टीम चोरी की बैटरी ले जा रहे संदिग्धों की घेराबंदी कर रही थी। दबंगों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि सरकारी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया। इस हमले में SOG के सिपाही मधुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया गया। इस दुस्साहस ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था और Bareilly पुलिस के इकबाल पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना का क्रम: कैसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल, पिछले दिनों बिथरी चैनपुर में एक निर्माण साइट से पांच डंपरों की नौ बैटरियां चोरी हुई थीं। पुलिस की टीमें लगातार इन चोरों की तलाश में जुटी थीं। गुरुवार रात SOG-टू के प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा को गुप्त सूचना मिली कि पदारथपुर के पास एक वाहन में चोरी की बैटरियां ले जाई जा रही हैं।
सूचना के आधार पर जब टीम ने वाहन को घेरा, तो उसमें सवार दो संदिग्ध भागने लगे। सिपाही मधुर ने एक संदिग्ध को नहर के पास दौड़ाकर दबोच लिया। इसी बीच, सड़क पर पुलिस के वाहन की वजह से लगे जाम को लेकर एक डंपर चालक पुलिसकर्मियों से उलझ गया।
मंदिर पर बैठे साथियों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि डंपर अवैध खनन कार्य में लगा था। चालक के शोर मचाने पर पास ही एक मंदिर पर बैठे उसके साथी वहां पहुँच गए। इन दबंगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया। हमले के दौरान हमलावरों ने सिपाही मधुर के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।
पुलिस की सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारियां
Bareilly पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल के साथ बिथरी चैनपुर और कैंट थाने की फोर्स मौके पर पहुँची। एसएसपी (SSP) अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दबिश के आदेश दिए।
-
गिरफ्तारी: रात भर चली छापेमारी में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
-
धाराएं: आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और शस्त्र छीनने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
-
तलाश: फरार अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
एसएसपी अनुराग आर्य Bareilly के अनुसार, कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में पुलिस बल पर इस तरह के हमले की पुनरावृत्ति न हो। घायल सिपाही का उपचार अस्पताल में जारी है।









