Bulandshahr : डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश एनकाउंटर में मारा गया, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल

यूपी के बुलंदशहर में एनकाउंटर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मर गया है शनिवार की रात को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया पुलिसकर्मी को देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा

Bulandshahr : बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपये का इनामी बदमाश राजेश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। यह एनकाउंटर बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र में हुआ।बदमाश राजेश को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, और उसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आखिरकार, आज पुलिस को उसे घेरने में सफलता मिली।

एनकाउंटर में पुलिसकर्मी भी घायल

इस मुठभेड़ के दौरान अहार थाना प्रभारी और एक सिपाही को भी गोली लग गई। दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बता दें, कि शनिवार रात को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया पुलिसकर्मी को देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा इसमें इंस्पेक्टर आहार और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया, बचाव में पुलिसकर्मी ने भी गोली चलाई इसमें बदमाशी को गोली लगी गई है.

गोली लगते ही वह गिर गया उसे अस्पताल में भर्ती कराएगा, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया एनकाउंटर आहार क्षेत्र में हुआ है राजेश पर लूट डकैती हत्या प्रयास जैसे 50 मुकदमे दर्ज हैं राजेश पर बुलंदशहर पुलिस ने एक लाख और अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था सीओ अनुपशहर गिरिराज सिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में ऑपरेशन को लीड किया गया SP देहात टीम‌ की एसओजी और आहार पुलिस की टीम शामिल थी

एनकाउंटर की घटना अहार थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को राजेश के छिपे होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने इलाके को घेरा और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें राजेश मारा गया।

प्रशासन ने क्या कहा 

इस बड़ी कार्रवाई पर बुलंदशहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि राजेश लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उसका मारा जाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है।

क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद अहार थाना क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है, और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

बुलंदशहर पुलिस ने इस एनकाउंटर को राज्य के अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम कदम बताया है, और इससे इलाके में कानून व्यवस्था को और सख्त करने की दिशा में सकारात्मक संकेत मिलते हैं।

SSP मे क्या कहा

यूपी के बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश मुठभेड़ में देर हो गया SSP श्लोक कुमार ने बताया कि राजेश पर यूपी के अलग-अलग जनपदों में 50 अधिक रंगीन मुकदमे दर्ज हैं मुठभेड़ के दौरान आहार SHO व सिपाही गोली लगने से घायल हो गए जबकि अनुप शहर के सीओ और SOG प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई दोनों बाल बाल बच गए पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

मोस्ट वांटेड राजेश की तलाश में की योगी की बुलंदशहर पुलिस

बुलंदशहर के SSP श्लोक कुमार ने बताया कि आज तड़के सुबह बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिलेगी कि यूपी का वांटेड क्रिमिनल और डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश राजेश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है आहार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जंग बहादुर सिंह सीओ अनूपशहर ,एसओजी प्रभारी राहुल चौधरी कोतवाली देहात की पुलिस टीम सक्रिय हो गई बदमाश राजेश को पुलिस टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्र में घेर लिया पुलिस से खुद को गिरते देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जबरदस्त फायरिंग की पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें पुलिस की गोली लगने से डेढ़ लाख का इनामी बदमाश गोली लगने से मारा गया

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताइए पुलिस की गोली लगने से घायल घटनास्थल तथा भर्ती कराया गया था जिसका फायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया था और रास्ते में बदमाश राजेश ने दम तोड़ दिया जिससे डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने मौके से बाइक भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद के हैं नामी बदमाश राजेश पर बुलंदशहर में एक लाख और अलीगढ़ में 50000 हजार का इनाम घोषित आलू हत्या रंगदारी 125 अधिक रंगीन मामले यूपी के अलग-अलग थाने में दर्ज था

मुठभेड़ के द्वारा इन पुलिस कर्मियों को हमारी बदमाश ने गोली

SSP श्लोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से आहार थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल आरिफ घायल हो गया CO गिर्राज सिंह, SOG प्रभारी राहुल चौधरी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी SSP श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से घायल पुलिस कर्मी खतरे से बाहर हैं

Exit mobile version