UP Police Mobile Recovery: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पुलिस की सर्विलांस टीम ने तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले की सर्विलांस पुलिस टीम ने अलग-अलग राज्यों और यहां तक कि विदेशों से कुल 121 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन सभी मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अगर तकनीक का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो अपराधियों तक पहुंचना और खोई हुई चीजें वापस पाना आसान हो सकता है। पुलिस की इस सफलता की सबसे खास बात यह रही कि एक मोबाइल फोन, जो बरदहिया बाजार से गुम हुआ था, उसे सऊदी अरब में ट्रेस कर बरामद किया गया।
CEIR पोर्टल बना पुलिस की सबसे बड़ी ताकत
पुलिस के अनुसार, यह पूरी सफलता भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से संभव हो पाई। इस पोर्टल के जरिए मोबाइल फोन के IMEI नंबर को आसानी से ब्लॉक और ट्रेस किया जा सकता है।
संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीना ने बताया कि CEIR पोर्टल आम लोगों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। जैसे ही कोई व्यक्ति अपने गुमशुदा मोबाइल की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करता है, पुलिस के लिए उस मोबाइल को ट्रैक करना आसान हो जाता है।
सऊदी अरब के अलावा पुलिस ने बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से भी कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह दिखाता है कि चोरी या गुम हुए मोबाइल देश के किसी भी कोने में चले जाएं, तकनीक के जरिए उन्हें खोजा जा सकता है।
टीम को मिला इनाम, मेहनत की हुई सराहना
इस शानदार काम के लिए एसपी संदीप कुमार मीना ने सर्विलांस सेल प्रभारी अभिमन्यु सिंह और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
एसपी ने कहा कि यह सफलता पुलिस टीम की मेहनत, तकनीकी जानकारी और लगातार प्रयास का नतीजा है। ऐसी कार्रवाइयों से न सिर्फ पुलिस का मनोबल बढ़ता है, बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत होता है।
जनता से पुलिस की खास अपील
पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो बिना देरी किए नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके साथ ही आधार कार्ड, मोबाइल का बिल और जरूरी जानकारी लेकर CEIR पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करें। उन्होंने बताया कि जितनी जल्दी शिकायत दर्ज की जाएगी, उतनी ही जल्दी मोबाइल को ट्रेस कर बरामद करने में मदद मिलेगी। यह पूरा मामला इस बात का सबूत है कि CEIR पोर्टल आम नागरिकों के लिए एक भरोसेमंद और कारगर साधन बन चुका है।
