नए साल के जश्न पर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर। बता दें कि नए साल को लेकर यूपी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमे पुलिस ने कहा कि न्यू ईयर के दिन भीड़ वाली जगहों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं रात में 2:00 बजे तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पीआरवी, पॉलीगन, पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर करेंगी गश्त। ड्रोन व कैमरा से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर रखी जाएगी निगरानी।
शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कानूनी कार्रवाई
राजधानी लखनऊ में नए साल पर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर गयी है। बताते चलें की नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों पर यूपी पुलिस की खासी नजर रहेगी। रात में भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे वेश में पुलिसकर्मी जगह- जगह तैनात रहेंगे। अगर किसी ने भी शराब पीकर वाहन चलाया तो उस पर कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश में होने वाले आयोजनों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए शुकवार को यूपी पुलिस की अहम बैठक हुई। जिसमे पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
शुकवार को यूपी पुलिस की अहम बैठक में ये निर्देश हुए जारी
1- शुकवार को अहम बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि ‘नव वर्ष का आयोजन सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नए साल पर हुड़दंग न होने पाए ऐसे में महत्वपूर्ण चौराहे, मॉल्स, घाट, पिकनिक स्पॉट्स इन सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी और पुलिस वर्दी में ड्यूटी लगाई जाएगी’।
2- अगर आप नए साल में शराब, ड्रग्स का सेवन कर वाहन चला रहें तो हो जाए सावधान। आप के खिलाफ की जा सकती है कठोर कार्रवाई।
3- महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ न हो सके इसका भी खास ध्यान रखा जाएगा।
4- 31 दिसंबर की शाम से ही सीनियर ऑफिसर लगातार भ्रमण पर रहेंगे, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
5- वहीं 1 जनवरी को धार्मिक स्थलों पर हर साल भीड़ देखी जाती है, इसलिए वहां भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराई जाएगी।
6- प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सिक्योरिटी को बढ़ाने के निर्देश सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को मुख्यालय स्तर पर जारी कर दिए गए हैं।
7- एडीजी सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहां कि पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का सभी पालन करें। अल्टरनेट पार्किंग व्यवस्था कराई जाएगी और जहां पर गाड़ियों का आना जाना रोका गया है, वहां पर इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
8- कुछ जगहों पर स्टंटबाजी की घटनाएं होती हैं, अगर आप वाहनों से स्टंट्स कर रहें है तो हो जाए सावधान।
ड्रोन कैमरे से भीड़भाड़ वाले स्थाानों पर रखी जाएगी नजर
हर कोई न्यू ईयर के जश्न को बड़े ही यादगार तरीके से मनाना चाहता है। जिसे लेकर आम जनता से प्रशासन तक को भीड़ का काफी सामना करना पड़ता है। इस में महिलाओं और बच्चियों भी शामिल है। इस वजह से महिलाओं और बच्चियों से दुर्व्यलवहार न होने पाए इसके लिए राजधानी में 7900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही 16 कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। देर रात 2 बजे तक पीआरवी, पॉलीगन, पिंक स्कूहटी, पिंक पैंथर गश्तग करेगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरा से भीड़भाड़ वाले स्थारनों पर भी खासा नजर रखी जाएगी। संवेदनशील वाली जगहों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
इन स्थाोनों पर होगी वाहन चेकिंग
अगर प्रदेश में कोई भी शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर सख्ती बरती जाएगी। वहीं करीब 100 स्था नों पर वाहन चेकिंग की व्यरवस्थाए के इंतजाम किए गए है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। माल, बार, होटल, रेस्टो रेंट में मानक से अधिक लाउडस्पीाकर बजाने पर बैन रहेगा।