एशिया की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा में इन दो गांवों का रहा दबदबा, 36 युवक-युवतियों के चयन से गदगद ‘बागवां’

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में मुजफ्फरनगर और गोंडा के दो गांवों के 36 युवाओं ने सफलता हासिल की है। मुजफ्फरनगर के कासमपुर खोला गांव से 26 और गोंडा के करुवावारा गांव से 10 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। UP Police Constable Result 2024 उत्तर प्रदेश की पुलिस कांस्टेबल पुलिस परिक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को आ गए। चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों में मुस्कान थी। दिनभर मिठाई और बधाईयों का दौर चला। सभी ने एक स्वर में कहा कि एशिया की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा को कामयाब बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया। वहीं प्रदेश के दो ऐसे गांव हैं, जहां पर 36 युवक-युवतियों का चयन कांस्टेबल के पद पर हुआ। जिसके कारण दोनों गांव में रतजगा हुआ। अभ्यर्थी खुशी से झूमे और परिवार के साथ डांस किया। मंदिर में जाकर माथा भी टेका।

21 नवबंर को आया रिजल्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार शामिल थीं। करीब 34.6 लाख उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से नतीजे 21 नवंबर को घोषित कर दिए गए हैं। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों में मुस्कान आ गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछली परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी। हमसब को सीएम योगी आदित्यनाथ से उम्मीद थी कि वह परीक्षा दोबारा करवाएंगे। और हुआ भी वही। समय पर एग्जाम हुआ और रिजल्ट आ गया।

दो गावों में फिर से मनी दीपावली

रिजल्ट आने के बाद यूपी के दो जिलों के दो गांवों में दिवाली जैसा जश्म है। यहां ं थोक के भाव में युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ है। मुजफ्फरनगर के मीरापुर के गांव कासमपुर खोला के सगे भाई-बहन समेत 26 युवाओं का चयन हुआ है। इसी तरह गोंडा के करुवावारा गांव के दस युवाओं का चयन हो गया है। एक साथ इतने युवाओं को सिपाही की नौकरी मिलने पर दोनों गांवों का सीना गर्व से फूल गया है। पूरी रात दोनों गांव के ग्रामीणों ने जश्न मनाया और कहा कि हम हमारे गांव की बेटे-बेटियां वर्दी पहनकर समाज की सेवा करेंगे।

कसमपुर के घरों से निकलते हैं जांबाज

मुजफ्फनगर जनपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इनमें गांव के एक भाई-बहन भी शामिल हैं। अब सभी 26 युवा शारीरिक परीक्षा(फिजिकल) में शामिल होंगे। कासमपुर खोला गांव के ग्रामीण शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं तथा ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के प्रति समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं। इस गांव से काफी संख्या में युवा, पुलिस और फौज में कार्यरत हैं। सिपाही भर्ती में गांव के करीब 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। सभी ने लिखित परीक्षा दी थी। लेकिन 26 अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा पास की। गांव के 21 युवकों व 5 युवतियों का चयन शारीरिक परीक्षा(फिजिकल)के लिए हो गया है।

भाई-बहन को भी हुआ चयन

उक्त परीक्षा में गांव कासमपुरखोला के पुष्पेंद्र, सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु, शिवम, सुधांशु, सोनेंदर, गौरव, सुमित, अनुज, जतिन, सौरभ, श्रीकांत, आकाश, शिवांगी, अनिल कुमार, नितिन, पारूल, कीर्ति, रितु, रश्मि का चयन हुआ है। चयनित हुए प्रिंस व पारुल सगे भाई-बहन हैं। एक परिवार में दोनों बहन भाई का चयन होने पर इनके पिता सुमित ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों की इस उपलब्धि पर उनको तथा शिक्षकों को बधाई दी है।

गोंड के गांव से 10 युवक-युवतियों का चयन

गोंडा में करुवापारा गांव के दस लोगों का एक साथ चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। परीक्षा में चयनित गांव के अमन पाण्डेय के पिता मनीराम पाण्डेय मजदूरी करते हैं। शिवम ओझा के पिता अलखराम कीर्तन मंडली में हारमोनियम बजाते है। वहीं आलोक मिश्रा के पिता डायल 112 में ड्राइवर है। सुधीर पाण्डेय के पिता कृषि का कार्य करते है। प्रवेश पाण्डेय के पिता राजकुमार पांडेय बलरामपुर चीनी मिल से रिटायर है। नवनीत कुमार तिवारी के पिता विजय प्रकाश तिवारी खेती-किसानी करते हैं। हरिओम मिश्रा के पिता रामशंकर मिश्रा चंडीगढ़ में टैक्सी चालक है। अनामिका द्विवेदी का चयन पुलिस विभाग में हुआ है। इनके पिता कृष्ण कुमार दुबे लकड़ी का कारोबार करते है। इसी गांव विवेक पाण्डेय और शिवपूजन सैनी का भी पुलिस विभाग में चयन हुआ है।

Exit mobile version