उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के आदेश के बाद प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्ती से काम कर रहा है, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी से सामने आया है। यहां युवती को घर में अकेला देख आरोपी उसके घर में घुस गया। आरोपी ने युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी, जिससे बचने के लिये युवती छत की तरफ भागी। युवती को छत पर भागता देखकर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने उसे छत से नीचे फेंक दिया।
घटना झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 8 दिसंबर की रात युवती अपने घर पर अकेली थी उसके परिवारवाले किसी काम से बाहर गये थे। जिसका फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति घर में घुस गया। घर में युवती को अकेला पाकर उसने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने इसका विरोध किया और आरोपी से खुद को बचाने के लिए छत की ओर भागने लगी।
इसी दौरान उसका पीछा करते हुए आरोपी भी छत पर पहुंच गया और आरोपी ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आनन फानन में युवती को पास के बंगरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। अब युवती की हालत गंभीर है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया। फिलहाल अभी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।
SSP आफिस पहुंचा पीड़ित परिवार
युवती के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार करते हुए छोड़ दिया। पीड़िता के परिवार द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आफिस पहुंचे। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर युवती से छेड़खानी की मामूली धाराओं में मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की भी मांग की है।
इसे भी पढ़ें – Bijnor: पीली धातु की मूर्ति को सोने की बताकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों के नकली नोट बरामद, ऐसे करते थे ठगी