बेटे की शादी नहीं यह थी असली वजह, सुरेंद्र सागर के निष्कासन पर मायावती का बड़ा बयान

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने हाल ही में सुरेंद्र सागर के पार्टी से निकाले जाने को लेकर बात साफ कर दी हैं, उन्होंने इस बात को लेकर असली वजह बता दी हैं।

UP Politics

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने सुरेंद्र सागर के पार्टी से निष्कासन पर अपनी सफाई दी है। मायावती ने स्पष्ट किया कि सुरेंद्र सागर को पार्टी (UP Politics) से निकाले जाने की वजह सपा विधायक की बेटी से उनके बेटे की शादी नहीं है, बल्कि रामपुर में दो बसपा नेताओं के बीच हुए विवाद के चलते यह कार्रवाई की गई है। मायावती ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

मायावती ने सभी दावों  को किया खारिज

उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि शादी जैसे व्यक्तिगत मामलों का पार्टी (UP Politics) के फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल सुरेंद्र सागर के बेटे की सपा विधायक की बेटी से शादी के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसी वजह से उन्हें बसपा से निकाला गया। हालांकि मायावती ने इन दावों को खारिज करते हुए बताया कि यह कदम रामपुर में पार्टी के भीतर गुटबाजी को रोकने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़े: अटाला मस्जिद विवाद पर गरमाई राजनीति, Asaduddin Owaisi बोले- ‘इतिहास के झगड़ों में…’, हाई कोर्ट पहुंचा मामला

मायावती ने X पर क्या लिखा?

मायावती ने X पर लिखा, “जानकारी देना है कि श्री मुनकाद अली, पूर्व बसपा सांसद, के बेटे की शादी में पार्टी के सदस्यों को इसलिए शामिल होने से रोका गया, क्योंकि उनकी बेटी मीरापुर से सपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ रही थी, जिसमें बसपा भी अपना उम्मीदवार उतार चुकी थी।”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी स्थिति में शादी में दोनों पार्टियों के लोगों के बीच टकराव की संभावना को देखते हुए, पार्टी को मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि, इसे जिस तरह से अलग तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, वह उचित नहीं है।”

Exit mobile version