हमसे फायदा नहीं, तो गठबंधन तोड़ दे! बीजेपी संग संजय निषाद के तल्ख तेवर, इंपोर्टेड नेताओं पर कसा तंज

यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बीजेपी को चेतावनी दी, कहा कि अगर निषाद समाज से फायदा नहीं हो रहा तो गठबंधन तोड़ दे, साथ ही ‘इंपोर्टेड नेताओं’ पर भी निशाना साधा।

Sanjay Nishad

Sanjay Nishad Warn BJP: यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मंगलवार को एनेक्सी भवन सभागार में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर बीजेपी को निषाद समाज से फायदा नहीं हो रहा, तो वह गठबंधन तोड़ सकती है। वहीं, सपा-बसपा से आए ‘इंपोर्टेड नेताओं’ पर भी तीखा हमला बोला। दिल्ली में आयोजित निषाद पार्टी के 10वें स्थापना दिवस अधिवेशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निषाद समाज एकजुट है और आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी। 2013 से आंदोलनरत निषाद समाज के हक की लड़ाई का श्रेय बीजेपी को भी मिला है, लेकिन अगर सहयोग की अनदेखी हुई तो आगे की रणनीति बदल सकती है।

संघर्ष से जीत तक, निषाद समाज की ताकत दिखी

Sanjay Nishad ने कहा कि 2013 से समाज अपने हक के लिए आंदोलनरत है। दिल्ली में आयोजित 10वें स्थापना दिवस पर समाज ने आरक्षण के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने बताया कि शिल्पकारों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिल चुका है, लेकिन निषाद समाज अब भी वंचित है। इसी को लेकर 31 अगस्त को ‘जनजाति दिवस’ मनाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 75 जिलों में संघर्ष जारी है और निषाद समाज की एकजुटता बीजेपी के लिए भी फायदेमंद है।

बीजेपी को चेतावनी: इंपोर्टेड नेताओं से सावधान रहे

कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad ने बीजेपी नेतृत्व को आगाह करते हुए कहा कि सपा-बसपा से आए ‘इंपोर्टेड नेताओं’ से पार्टी को सतर्क रहना होगा। उन्होंने जयप्रकाश निषाद पर निशाना साधते हुए उन्हें “हाथी से आए हुए” बताया। उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी अगर 403 की 403 सीटों पर निषाद समाज को टिकट देती है तो बेहतर नतीजे सामने आएंगे। अगर सहयोग की अनदेखी होती रही, तो 2027 में नया राजनीतिक समीकरण देखने को मिल सकता है।

‘हमारे बिना जीत मुश्किल’ – 2018 का हवाला

Sanjay Nishad ने 2018 की बड़ी जीत को याद दिलाते हुए कहा कि जब सपा और बसपा एकजुट थे, तब भी बीजेपी को जीत दिलाने में निषाद समाज ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि समाज की एकजुटता का लाभ उन्हें मिला है। अगर बीजेपी को लगता है कि हमसे कोई फायदा नहीं, तो गठबंधन तोड़ दे।

पंचायत चुनाव से विधानसभा तक एक्टिव रहेगा समाज

डॉ. निषाद ने साफ कहा कि निषाद पार्टी आगे भी राजनीति में सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके मार्गदर्शक हैं, लेकिन समाज के हक की लड़ाई हर मंच पर लड़ी जाएगी। उन्होंने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और विधानसभा चुनाव में भी निषाद समाज की मजबूत मौजूदगी का ऐलान किया।

Deputy NSA Appointed कौन बना डिप्टी NSA देश की सुरक्षा को मिलेगी नई मजबूती,खुफिया सेवा में 30 साल का अनुभव

Exit mobile version