Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP: हॉस्पिटल में डॉक्टर के कुर्सी ऑफर न करने पर भड़कीं SDM मैडम,

हरदोई: हॉस्पिटल में डॉक्टर के कुर्सी ऑफर न करने पर भड़कीं SDM, बोलीं- खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी..

उत्तर प्रदेश: हरदोई में सदर एसडीएम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है. वह फोन पर बोलती नजर आ रही है कि सीएमओ साहब इन लोगों को मैनर सिखा दीजिए वरना खिंचवा कर थाने में डलवा दूंगी.

इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि युवती के ज़हर खाने के बाद उसके बयान लेने एसडीएम पहुंची थी जहां डॉक्टर उनकी शान में कुर्सी से खड़े नहीं हुए तो मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिसके बाद, मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आकर उन्होंने ईएमओ की सीट पर बैठ कर सीएमओ को काल लगाया.

इन्होने कॉल कर चिकित्सकों को थाने में डलवा देने की धमकी दे डाली. एसडीएम के इस कृत्य से चिकित्सकों में आक्रोश है. वही मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता ने इसको बैड मैनर बताया और एसडीएम को रुल आफ लॉ न पता होने का तंज किया है.

डॉक्टर के कुर्सी ऑफर न करने पर भड़कीं मैडम,

जानकारी के अनुसार, हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में ईएमओ की कुर्सी पर काबिज़ ये सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला है. दरअसल, एक युवती के जहर खाने के मामले में गुस्से में दिख रही एसडीएम स्वाति शुक्ला अस्पताल में बयान लेने पहुंची थी. जहां इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ चंद्रप्रकाश ने महिला अफसर को कुर्सी नहीं दी तो इस बात पर महिला अफसर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर भड़क गई. सीएमओ को फोन करके खरी-खोटी सुना दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा वीडियो वायरल

जिसके बाद एसडीएम बच्ची के इलाज के लिए निर्देश देने की बात बताकर पूरे मामले से निजात दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. वही मेडिकल कॉलज की प्राचार्य वाणी गुप्ता ने एसडीएम को रुल आफ लॉ पढ़ने की नसीहत दी है और एसडीएम को बैड मैनर वाला बताया है. पहली गलती होनी की वजह से एसडीएम को शिष्टाचार में रहने का सबक भी दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें – Mainpuri: भाई ने घर की बेटी को ही किया गर्भवती, पता चलने पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Exit mobile version