फिल्मी स्टाइल में 29 लाख की लूट: ‘भारत सरकार’ लिखी बोलेरो से आए बदमाश, हाईवे पर व्यापारी की कार रोककर कैश ले उड़े

उत्तर प्रदेश के शामली में हाईवे पर फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात हुई। ‘भारत सरकार’ लिखी बोलेरो से आए बदमाशों ने व्यापारी की कार रोककर कैशियर से 29 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

Shamli

Shamli loot: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार देर रात एक हैरतअंगेज वारदात हुई, जिसने पुलिस और जनता दोनों को सकते में डाल दिया। ‘भारत सरकार’ लिखी बोलेरो गाड़ी से आए पांच हथियारबंद बदमाशों ने हाईवे पर एक कपड़ा व्यापारी की गाड़ी को फिल्मी अंदाज में ओवरटेक कर रोका और मात्र चंद सेकंड में कैशियर से 29 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। पानीपत निवासी व्यापारी का कैशियर मेरठ से कैश लेकर लौट रहा था। वारदात इतनी तेज थी कि कर्मचारी कुछ समझ ही नहीं पाए। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है और लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

बोलेरो पर ‘भारत सरकार’ का बोर्ड देख घबरा गया कैशियर

Shamli सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे बाईपास पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंगलवार रात करीब 9 बजे एक बोलेरो कार ने एक अन्य कार को ओवरटेक कर रोक लिया। बोलेरो पर ‘भारत सरकार’ का बोर्ड लगा था, जिसे देखकर व्यापारी ललित का कैशियर अनिल और उसका ड्राइवर सतनाम भ्रमित हो गए और कार रोक दी। इससे पहले वे कुछ समझ पाते, बोलेरो से निकले पांच बदमाश उनकी कार में घुसे और अनिल से रुपये से भरा बैग छीन लिया। पूरी वारदात चंद सेकंड में अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

DIG पहुंचे मौके पर, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही Shamli पुलिस महकमा हरकत में आया। डीआईजी सहारनपुर रेंज अभिषेक सिंह खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार और सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने तत्काल आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। पूछताछ में कैशियर और ड्राइवर ने पूरी वारदात की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि लुटेरे बोलेरो गाड़ी से आए थे और उनके पास हथियार भी थे।

Shamli पुलिस ने गठित की टीमें, बोलेरो की तलाश तेज

एएसपी संतोष कुमार ने जानकारी दी कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। हाईवे और आसपास के जिलों में विशेष नाकेबंदी की गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, जिस तरह से ‘भारत सरकार’ की फर्जी पहचान के साथ बदमाशों ने खुलेआम लूट की वारदात की, उसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह वारदात बताती है कि अब अपराधी सरकारी तंत्र की छवि का भी दुरुपयोग कर रहे हैं—और हाईवे जैसे खुले स्थान पर भी व्यापारी असुरक्षित हैं।

Exit mobile version