Shamli News : उत्तरप्रदेश के शामली जिले में सोमवार रात यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी मुठभेड़ को अंजाम दिया है जिसमें चार कुख्यात बदमाशों को मार गिराया गया। इस एनकाउंटर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील दत्त को भी गोलियां लगीं, जिन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक कार और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ के बाद खौफनाक मंजर
घटनास्थल की तस्वीरें बेहद खौफनाक हैं। कार के अंदर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, और कार के शीशे चकनाचूर हो चुके हैं। गोलियों के निशान हर तरफ देखे जा सकते हैं। वहीं, मौके पर पिस्टल, तमंचा, देसी राइफल और कारतूस बिखरे हुए मिले हैं। कार के अंदर एक पिट्ठू बैग भी पाया गया है।
मारे गए चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग से जुड़े थे। इन बदमाशों में अरशद नामक शातिर अपराधी शामिल था, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अरशद के अलावा मंजीत, सतीश और एक अज्ञात बदमाश भी इस एनकाउंटर में मारे गए।
गोलियों की गूंज से दहला इलाका
एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ झिंझाना थाना क्षेत्र में हुई। बदमाशों ने एसटीएफ को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी कार्रवाई की। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं।
अरशद था पुलिस के लिए सिरदर्द
अरशद सहारनपुर के गंगोह इलाके का रहने वाला था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, और डकैती जैसे गंभीर मामलों में 17 से अधिक केस दर्ज थे। वह सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पानीपत में भी वांछित था।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना इलाके से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस और एसटीएफ ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। अंततः मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गांव वालों ने सुनीं गोलियों की आवाजें
मुठभेड़ के दौरान पास के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रातभर गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। सुबह घटनास्थल पर जाकर देखा तो खून के निशान, टूटे शीशे और बिखरे हुए हथियार पड़े थे। पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को मार गिराया था।