Sultanpur Aman Yadav kidnapping murder: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक खौफनाक हत्या की वारदात सामने आई है। चांदा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 25 वर्षीय अमन यादव का अर्टिगा कार सवार दबंगों ने पहले अपहरण किया। अपहरण के बाद अमन को पास के एक स्कूल के मैदान में ले जाकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बदमाशों ने अमन के शव को प्रतापगढ़ जिले के इब्राहिमपुर घाट पर ले जाकर गोमती नदी में फेंक दिया।
पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में अपहरण (धारा 364) और हत्या (धारा 302) सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात
Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब 25 साल के युवक अमन यादव का अर्टिगा कार सवार दबंगों ने पहले अपहरण किया। अमन अपने चचेरे भाई को लेने लखनऊ जा रहे थे, तभी चांदा-कादीपुर मार्ग पर ईशीपुर अरजो गांव के पास उन्हें रोक लिया गया।
Daylight kidnapping and murder!
Goons kidnapped a 24-year-old youth,
Aman Yadav, in broad daylight in Sultanpur. The police failed to trace the culprits.Now, he was mercilessly tortured to death. And the killers are still roaming free. What is the UP Police doing? Horrifying! pic.twitter.com/7RF74wmff0
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) December 7, 2025
Sultanpur पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते शुरू हुई बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई और 3-4 बदमाशों ने अमन को जबरन कार में डालकर अगवा कर लिया। CCTV फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने अमन को घसीटकर कार से बाहर निकाला, बेरहमी से पीटा और फिर पास के एक स्कूल के मैदान में ले जाकर दौड़ाया। लाठी-डंडों से इतनी बेरहम पिटाई की गई कि अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
गोमती नदी में फेंका गया शव
बेहोश होने के बाद बदमाशों ने अमन को कार में डाला और उसे प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर घाट पर ले गए, जहां शव को गोमती नदी में फेंक दिया गया। परिजनों ने रात में ही गुमशुदगी की तहरीर दी, जिसके बाद Sultanpur पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार
CCTV फुटेज हाथ लगते ही चांदा पुलिस सहित कई थानों की टीम ने रात भर दबिश दी। रविवार सुबह तक मुख्य आरोपी शिवम यादव, निवासी नरैनी सफीपुर, थाना चांदा को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा आरोपी अजय यादव अभी फरार है, जबकि अर्टिगा कार मालिक दुर्गेश यादव का नाम भी सामने आया है। आरोपियों की निशानदेही पर रविवार सुबह गोमती नदी से अमन यादव का शव बरामद कर लिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 364 (अपहरण), 302 (हत्या), और 201 (सबूत मिटाना) सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने जताई दबंगों के खौफ की बात
इलाके के ग्रामीणों ने आरोपी शिवम यादव और उसके गैंग के खौफ की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी पहले से ही हत्या, मारपीट और लूट जैसे कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे, और उनकी दबंगई के चलते कोई उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता था। एसपी सुल्तानपुर ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






