यूपी T-20: नमन और कपिल की कातिलाना गेंदबाजी दम पर नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स पर दर्ज की प्रचंड जीत

यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स ने दर्ज की प्रचंड जीत, कानपुर के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, नमन तिवारी ने लिए चार विकेट और जीत के रहे नायक।

Lavc57.107.100

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी टी20 लीग का अहम मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में खेला गया। कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18.4 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। कानपुर की तरफ से समीर रिजनी ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने जीत के लिए जरूरी रन 15 ओवर में तीन विकेट खोकर ही बना लिए। नोएडा की जीत के नायक नमन तिवारी और कपिल त्यागी रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की।

इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच अहम मैच खेला गया। कानपुर ने पहले बल्लेबाजी की। कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत बहुत खराब रही। कानपुर टीम के दोनों ओपनर बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए। फिर बल्लेबाज तू चल मैं आता की तर्ज पर आउट होते रहे और पहले पांच विकेट पांचवें ओवर में 26 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। कानपुर सुपरस्टार्स संकट में थी। ऐसे में कप्तान रिजवी ने क्रीज पर पैर जमाए। समीर ने धुआंधार पारी खेली।

समीर रिजवी ने अपनी टीम को कुछ हद तक संकट से बाहर निकाला और 33 गेंद में चार छक्के और एक चौके की मदद से 51 रन बनाए। जबकि शुभम मिश्रा ने 27 दिन में 17 रन, विनीत पवार ने 12 गेंद में एक चौकी और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 18.4 ओवर में 114 रन के स्कोर तक पहुंचाया। कोट की आठ गेंद बाकी रहने के बावजूद पूरी टीम ऑल आउट हो गई। नमन तिवारी ने 3.4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। कपिल त्यागी ने तीन ओवर में 13 दिन देखकर तीन विकेट लिए। के सिद्धू ने दो बार में पांच रन लेकर दो विकेट झटके। प्रशांत वीर को भी एक विकेट मिला।

114 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स टीम की भी शुरुआत खराब रही और उनका पहला विकेट अनिवेश चौधरी के तौर पर गिर गया। अनिवेश ने पांच रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद आसियान और शिवम चौधरी की मोर्चा संभाला। दोनों टीम के स्कोर को 9.3 ओवर में 76 रन के स्कोर तक ले गए। तब मोहम्मद आशियान 24 गेम पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट दमनदीप सिंह ने लिया। तीसरे विकेट की साझेदारी तेजी से आगे बढ़ी और इस साझेदारी में 34 रन जोड़ दिए। तभी 110 रन के स्कोर पर रवि सिंह के रूप में नोएडा का तीसरा विकेट गिरा।

इस अहम मुकाबले में रवि ने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 11 गेंद में 23 रन बनाएं। रवि के आउट होने के बाद शिवम चौधरी ने लगातार दो छक्के मारकर टीम को जीत दिला दी। 12.2 ओवर में 120 रन बनाकर नोएडा में पूरे अंक प्राप्त किए। शिवम ने 32 गेंद में दो छक्के और 6 चौक की मदद से बिना आउट हुए बावन रनों का योगदान दिया। इस मैच में नोएडा के खिलाड़ी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में कानपुर से आगे रहे। जहां गेंदबाजों ने कानपुर के बैटर्स को एक-एक रन के लिए तरसया तो वहीं फील्डरों ने शानदार फील्डिंग करते हुए बेहतरनी कैच पकड़े। जबकि कानपुर के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदारा बैटिंग की, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

 

 

Exit mobile version