लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में यूपी टी20 लीग 2025 खेली जा रही है। अब तक खेले गए मुकाबले में कई उलटफेर देखने को मिले। बल्लेबाजों ने बल्ले से गदर काटा तो गेंदबाजों ने गेंद के जरिए दहशत फैलाई। एक ऐसा ही मैच मेरठ मेवरिक्स और नोएडा किंग्स के बीच खेला गया। रिंकू सिंह की आगवाई वाली मेवरिक्स ने नोएडा किंग्स को आसानी से हरा दिया।
यूपी टी20 लीग 2025 का अहम मुकाबला रविवार को मेरठ मेवरिक्स और नोएडा किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में कप्तान रिंकू सिंह ने धुआंधार बैटिंग की। रिंकू ने 17 वें ओवर में नोएडा किंग्स के गेंदबाज अजय को निशाने पर लिया और एक ही ओवर में 31 रन ले डाले। रिंकू सिंह ने सिर्फ 12 गेंद में 37 रन बना दिए। 19 वें ओवर में ही मेरठ की टीम ने 201 रन का टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रिंकू सिंह के अलावा स्वास्तिक चिकारा ने 64 रन, ऋतुराज ने 56 रन, माधव कौशिक ने 38 रन बनाए। मेरठ मेवरिक्स के सिर्फ दो ही विकेट गिरे।
नोएडा किंग्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 200 रन बनाए। शिवम चौधरी ने 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। प्रशांत वीर भी चमके और उन्होंने भी 57 रनों की तेज पारी खेली। चौथे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों में शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने मेरठ मेवरिक्स की टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। प्रशांत वीर ने मेरठ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और हर मैदान के हर कोने पर रन बनाए। हालांकि, मेरठ मेवरिक्स की टीम ने नोएडा किंग्स की उम्मीद पर पानी फेरकर रख दिया।
मेरठ की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुश्किल लगने वाले स्कोर को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। 18.3 ओवर में टीम ने 202 रन बना डाले। बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने अपनी पारी में सात छक्के मारे। उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। अब काशी रुद्रास के बाद मेरठ मेवरिक्स अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मेरठ की टीम ने अब तक 10 मैचों में से छह मैच जीते हैं, चार में उसे हार मिली है। अब क्वालीफायर वन में काशी रुद्रास की टीम से मेरठ मेवरिक्स का मुकाबला होगा।