UP T20 2025: कानपुर सुपरस्टार्स की पहली जीत, रिंकू सिंह का खेल देखने पहुंचीं सांसद प्रिया सरोज

यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मावेरिक्स को डकवर्थ लुइस नियम से 14 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। कप्तान समीर रिजवी बने नायक, वहीं सांसद प्रिया सरोज रिंकू सिंह का खेल देखने पहुंचीं।

UP T20 2025

UP T20 2025: UP T20 2025 के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मावेरिक्स को डकवर्थ लुइस (DLS) नियम के तहत 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मैच में कप्तान समीर रिजवी ने 78 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। कानपुर के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, विशेषकर आकिब खान और विनीत पनवार, जिन्होंने मेरठ की पारी की रफ्तार थाम दी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सांसद प्रिया सरोज भी पहुंचीं, जो अपने होने वाले पति रिंकू सिंह का खेल देखने इकाना स्टेडियम आईं। इस जीत से कानपुर सुपरस्टार्स के हौसले बुलंद हो गए हैं।

बारिश ने डाली खलल, रिजवी बने नायक

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में हुए इस UP T20 2025 मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गीली पिच और धीमे आउटफील्ड के कारण बल्लेबाजी शुरू में कठिन रही। सलामी बल्लेबाज फैज अहमद (23) और शौर्य सिंह ने 45 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पावरप्ले के बाद विकेट गिरने से रन रेट धीमा हो गया। इसी दौरान कप्तान समीर रिजवी ने मोर्चा संभाला और 78 रनों की नाबाद पारी खेली। रिजवी ने अंतिम 29 गेंदों में 58 रन ठोकते हुए टीम को 20 ओवर में 149/6 तक पहुंचाया।

गेंदबाजों की सटीक योजना से मेरठ मावेरिक्स ढेर

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की शुरुआत धीमी रही। कानपुर के तेज गेंदबाज आकिब खान ने पावरप्ले में तीन ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट झटका और 1 मेडन ओवर भी डाला। वहीं, विनीत पनवार ने अक्षय दुबे को जल्दी आउट कर मेरठ की मुश्किलें बढ़ा दीं। स्वास्तिक चिकारा (29 रन) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन टीम आठवें ओवर में 41/2 के स्कोर पर ही थी जब बारिश ने खेल रोक दिया। DLS नियम के अनुसार उस समय मेरठ 14 रन पीछे थी, जिसके चलते कानपुर सुपरस्टार्स को विजेता घोषित कर दिया गया।

जीत से बढ़ा मनोबल, टूर्नामेंट में नई उम्मीद

यह UP T20 2025 जीत कानपुर सुपरस्टार्स के लिए टूर्नामेंट में नई शुरुआत साबित हो सकती है। समीर रिजवी की दमदार पारी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने टीम के मनोबल को मजबूत कर दिया है। ‘मैन ऑफ द मैच’ बने रिजवी ने कहा कि टीम ने कठिन परिस्थितियों में सामूहिक खेल दिखाया, और यह जीत उनके लिए ऑक्सीजन की तरह है। वहीं, सांसद प्रिया सरोज की मौजूदगी और रिंकू सिंह के खेल पर सभी की निगाहें टिकी रहीं। कानपुर सुपरस्टार्स अब अगले मैच में और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी, जबकि मेरठ मावेरिक्स को वापसी की राह तलाशनी होगी।

UP T20 League 2025: काशी रुद्रास की बादशाहत जारी, गोरखपुर लायंस को रौंदकर दर्ज की छठी जीत!

Exit mobile version