लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी टी 20 सीरीज-3 का फाइनल मुकाबला शनिवार को इकाना स्टेडियम में मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच मैच खेला गया। फाइनल मैच देखने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी स्टेडियम में पहुंचे। फाइनल मैच में मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। काशी रुद्रास ने बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम 20 ओवर में 144 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में काशी की टीम दूसरी बार कप पर कब्जा किया।
यूपी टी20 लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में मेरठ ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। काशी रुद्रास के कप्तान करण शर्मा ने 31 बॉल खेलकर 65 रन बनाए। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने करण शर्मा को कैच आउट कर दिया। 9.4 ओवर में काशी ने 108 रन का स्कोर बना लिया था। ओवैस अहमद मात्र दो रन बनाकर यश गर्ग की गेंद पर ऋतिक के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद काशी का कोई विकेट नहीं गिरा। अभिषेक गोस्वामी ने 45 बॉल पर नाबाद 61 रन बनाए।
काशी रुद्रास ने मेरठ को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया। मेरठ की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्वास्तिक चिकारा जीरो पर आउट हो गए। सुनील कुमार की गेंद पर स्वास्तिक शिवम के हाथों कैच आउट हुए। 25 रन के स्कोर पर माधव कौशिक 6 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम मावी की गेंद पर शिव ने कैच आउट किया। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे भी कुछ 17 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षय ने एक छक्का और दो चौका लगाया। मेरठ की टीम ने 43 रन पर ही चार विकेट गवां दिए। फिर 76 के स्कोर पर पांचवा गिरा गया।
मेरठ संकट में थी। ऐसे में यशवर्धन ने पारी को संभाला और 29 गेंद में 37 रन बनाए। एक छक्का और चार चौके लगाए। संघर्ष करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर बनाया। कॉशी की तरफ से सुनील कुमार ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट, कार्तिक यादव ने तीन ओवर में दो विकेट, शिवम मावी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट और अटल बिहारी राय ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। काशी की टीम ने मैदान पर जबरदस्त फील्डिंग की और आखिर में हारी हुई बाजी जीतकर यूपी टी 20 सीरीज-3 की चैंपियन बनी।
फाइनल मैच सीएम योगी भी देखने पहुंचे। सीएम योगी ने फाइनल मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले बेल बजाकर मैच का शुभारंभ किया। टॉस के लिए चुलबुल रोबो डॉग ने सीएम योगी को सिक्का दिया। सीएम योगी ने चुलबुल रोबो के साथ खेलकर मैच का आनंद उठाया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेलों के विकास के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला से अपील की कि यूपी की आबादी के लिहाज से यहां दो रणजी टीम की व्यवस्था होनी चाहिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस अपील का उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और रणजी क्रिकेटर रहे मोहसिन रजा ने समर्थन किया। इससे पहले सीएम योगी ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपी टी20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस भी कराया। इस मौके पर सीएम योगी ने खिलाड़ियों से भी बात की। सबके साथ हंसी मजाक भी किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कॉमेंटेटर सभा करीम के साथ बातचीत भी की। उत्तर प्रदेश में खेल विकास से संबंधित मुद्दों पर जवाब दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। नकद पुरस्कार से लेकर स्टेडियमों के निर्माण तक काम चल रहा है। मेरठ में भव्य खेल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है।