उत्तर प्रदेश: सुल्लतानपुर में आज पुर्व सांसद ताहिर खान ने हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में इसौली सीट से अपनी किस्मत आजमाई. जिसके बाद उन्होंने करीबी मुकाबले में 269 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी को हराया जिसे वे पचा नहीं पाए। उन्होंने मई में चुनाव परिणामों को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसमें अगले 20 सितंबर को फैसला आने की संभावना है.
बता दें कि BJP नेता और इसौली प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी) ने बताया कि मतगणना के दौरान जब गड़बड़ी नजर आई तो पहले हमारे एजेंट ने मौखिक रूप से कहा कि जहां गलती हो, वहां दोबारा मतगणना हो. मैं व्यक्तिगत रूप से पहुंचा और मैंने लिखित में शिकायत की कि मतों में अंतर है, मतपत्र के मतों में अंतर है, आप इसे फिर से गिनें. जब मैं 6500 मतों से आगे चल रहा था तब मैंने 3 बार आवेदन दिया था मेरे द्वारा उठाए गए बिंदुओं को छुए बिना हमारे तीनों आवेदनों को खारिज कर दिया गया।
उधर, ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी) ने बताया कि उन्होंने हमारी सारी बातों को नजरअंदाज करते हुए गलत तरीके से मोहम्मद ताहिर खान को सर्टिफिकेट दे दिया. रिकार्डो के आधार पर मैं उच्च न्यायालय की शरण में गया हूं. रीकाउंटिंग में सपा प्रत्याशी ताहिर खान ने 269 मतों से जीत हासिल की। पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान 69629 वोट पाकर जीते और बीजेपी के ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी) 69360 वोट पाकर हार गए. यहां बसपा के यशभद्र सिंह 54119 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
20 सितंबर को आ सकता है इसौली सीट पर फैसला
वहीं बता दें कि जब 2017 के चुनाव के नतीजे आ रहे थे तब भाजपा प्रत्याशी की जीत की खुशी मनाई जा रही थी. जिला प्रशासन ने जब दोबारा मतगणना कराई तो भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी 4241 मतों से चुनाव हार गए। 2017 के चुनाव में सपा के अबरार अहमद को 51,583 और बीजेपी के ओमप्रकाश बजरंगी को 47,342 वोट मिले थे. जबकि इस बार बसपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने वाले यशभद्र सिंह मोनू ने 2017 में रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उन्हें 43,026 वोट मिले थे.