UP: तांत्रिक बन कर घर का लिया भेद, महिला को वश में कर लूटे 17 लाख के गहने और कैश

UP: तांत्रिक बन कर घर का लिया भेद, महिला को वश में कर लूटे 17 लाख के गहने और कैश

UP: औरैया (Auraiya)

UP: औरैया (Auraiya)

UP: औरैया (Auraiya) लूटपाट को लेकर कई मामले सामने आते है लेकिन इस मामले ने Up उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में सनसनी मचा दी है। आपको बता दें ये मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीन बस्ती भरथना रोड का है जहां निरीक्षक के पद पर तैनात सुऱेश यादव का घर है घर में उनकी पत्नी कुसमा देवी औऱ उनके बहु बेटे रहते हैं। वीरवार को शाम के करीब 5 बजे अपने घर से दूसरे घर दूध लेने जा रही थी तभी अचानक बाइक पर सवार तांत्रिक के भेष में तीन युवक आए और उन्हें रोककर बातों में उलझा लिया। और पूरे घर का ब्योरा ले लिया।

उन तीन तांत्रिक के भेष में युवको ने कुसमा देवी को बहला-फुसला कर उनके गले से चैन निकाल ली और कान के कुंडल उतरवा लिए साथ ही अपनी बातों में फसाकर घर से गहने और कैश लाने के लिए कुसमा देवी को मना लिया। उसी दौरान कुसमा अपने घर से बहु के 17 लाख के गहने और 2 लाख नकद कैश लेकर बाइक सवार उन तांत्रिको को दे देती है। जैसे ही वह तांत्रिक को गहने व कैश देती है तुरंत बाइक पर सवार तीनो तांत्रिक युवक मौके पर ही फरार हो गए।

ये भी पढ़ें…  Gwalior : दरवाजे पर खड़ी थी बारात दुल्हन के घरवाले कर रहें थे इंतजार, एक चिंगारी से भड़क उठी आग

कुसमा देवी जब घर पहुंचीं और कागज की पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें लाल रंग के धागे के अलावा कुछ मिट्टी के टुकड़े थे यह देख उनके होश उड़ गए और जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगी। आवाज सुनकर घर के आस-पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और कुसमा देवी से घटना की पूछताछ करने लगी।सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, बाइक पर सवार तीन युवक तांत्रिक के भेष में आए और महिला से घर का पूरा ब्योरा ले लिया कान के कुंडल और चैन उतार ली साथ ही घर से 17 लाख के गहने और 2 लाख का कैश लेकर फरार हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस काफी छानबीन कर रही है।
Exit mobile version