U P News: ट्रेन से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत, केस ने लिया नया मोड़, क्यों TTE पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज

इटावा में पटना–आनंद विहार ट्रेन से जा रही नेवी अधिकारी की पत्नी आरती यादव की संदिग्ध मौत के मामले में परिवार के आरोपों पर GRP ने TTE के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। सामान अलग-अलग जगह मिलने से संदेह और गहराया।

Mysterious Death in Train: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दर्दनाक और रहस्यमयी मामला सामने आया है। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट (04089) ट्रेन से दिल्ली जा रही नेवी अधिकारी की पत्नी की मौत को पहले सामान्य हादसा माना गया, लेकिन जांच आगे बढ़ते ही कहानी पूरी तरह बदल गई। अब इस मामले में ट्रेन के TTE के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

कैसे सामने आया पूरा मामला?

32 वर्षीय आरती यादव कानपुर देहात के भोगनीपुर के अहरौली शेख गांव की रहने वाली थीं। उनके पति अजय यादव भारतीय नौसेना में तैनात हैं। वह इन दिनों चेन्नई में स्पेशल ट्रेनिंग कर रहे हैं। पति की सलाह के बाद आरती इलाज कराने के लिए अकेले दिल्ली जा रही थीं।
बताया जाता है कि जल्दबाजी में उन्होंने अपने रिजर्वेशन वाली दूसरी ट्रेन छोड़कर पटना–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पकड़ ली। इसी फैसले ने आगे पूरी घटना को नया मोड़ दे दिया।

टिकट को लेकर TTE से बहस

ट्रेन में टिकट की जांच के दौरान आरती की TTE संतोष से कहासुनी हो गई। परिवार का आरोप है कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि TTE ने गुस्से में चलती ट्रेन से उन्हें धक्का दे दिया। बुधवार को साम्हो-भरथना रेल मार्ग पर आरती का शव मिला था। पहली नजर में इसे हादसा माना गया, लेकिन सुराग कुछ और कहानी बयां कर रहे थे।

क्यों बढ़ा हत्या का संदेह?

गुरुवार सुबह परिवार जब मौके पर पहुंचा तो उन्हें कुछ चौंकाने वाले तथ्य मिले। आरती का पर्स उनकी लाश मिलने की जगह से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला। इसके अलावा, मोबाइल फोन की लोकेशन और जगह अलग थी। यानी शरीर, मोबाइल और पर्स तीनों अलग-अलग स्थानों पर मिले। परिवार का कहना है कि यदि यह सामान्य हादसा होता, तो सामान इतनी दूरी पर बिखरा कैसे मिल सकता था। इससे धक्का देने या मारपीट की आशंका और मजबूत हो गई।

GRP ने हत्या का मामला क्यों दर्ज किया?

CO GRP उदय प्रताप सिंह के अनुसार, शुरुआती मेमो में मौत का कारण चलती ट्रेन से गिरना बताया गया था। लेकिन परिवार के गंभीर आरोपों, सामान के अलग-अलग जगह मिलने और कथित TTE विवाद के बाद अब इस मामले को हत्या की दृष्टि से जांचा जा रहा है। इसी आधार पर TTE संतोष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच से क्या निकल सकता है आगे?

अब GRP यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत हादसा थी या किसी बहस और धक्का-मुक्की का नतीजा।

CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और सामने आए घटनाक्रम को जोड़कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। TTE की भूमिका पर सबसे बड़ा सवाल है, जिसका जवाब अब जांच ही देगी।

Exit mobile version