यूपी में फिर ट्रेन हादसे की साजिश नाकाम: Shamli में ट्रैक पर रखा गया 10 मीटर लंबा पाइप, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जानें

शामली में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया जब ट्रेन के ट्रैक पर 10 मीटर लंबा पाइप रखा गया। ड्राइवर की सतर्कता से ट्रेन समय रहते रुक गई और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

Shamli

Shamli train conspiracy: शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया जब शरारती तत्वों ने ट्रेन पलटाने की साजिश रचते हुए ट्रैक पर लोहे का 10 मीटर लंबा पाइप रख दिया। यह घटना बलवा गांव के पास शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की है, जब दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन उसी ट्रैक से गुजर रही थी। चालक की सतर्क निगाहों ने पाइप को समय रहते देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस सूझबूझ से न केवल सैकड़ों यात्रियों की जान बची, बल्कि एक बड़ी दुर्घटना भी टल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।

चालक की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

शनिवार की रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन जब बलवा गांव के पास पहुंची तो चालक की नजर ट्रैक पर पड़ी एक लंबी संदिग्ध वस्तु पर गई। पास आने पर साफ हुआ कि वह एक 10 मीटर लंबा लोहे का पाइप था जिसे पटरियों पर जानबूझकर रखा गया था। ड्राइवर ने बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को पाइप से काफी पहले ही रोक लिया। इस कदम से ट्रेन पलटने जैसी बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन करीब एक घंटे तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

जीआरपी-आरपीएफ ने मौके पर की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों से पूछताछ की गई और इलाके की सघन तलाशी शुरू हुई। इस बीच रेलवे ट्रैक से पाइप को हटाकर ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। पुलिस ने इसे स्पष्ट तौर पर एक साजिश मानते हुए अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए शामली के एसपी रामसेवक गौतम और जीआरपी के एसपी संतोष कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

UP News: प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार, IPS राजीव कृष्णा बनाए गए यूपी के DGP

Exit mobile version