यूपी के इस जिले से 114 नामी बदमाश हुए लापता, पुलिस के हॉफ एनकाउंटर से फैला खौफ!

उन्नाव जिले से 114 कुख्यात बदमाश अचानक लापता हो गए हैं। पुलिस की सख्ती और हॉफ एनकाउंटर के डर को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस अब दिन-रात इन अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

Ambedkar Nagar

Unnao Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 114 कुख्यात बदमाश अचानक लापता हो गए हैं। यह पहला मौका है जब किसी जिले से इतनी बड़ी संख्या में हिस्ट्रीशीटर गायब हुए हैं। Unnao पुलिस की सख्ती, लगातार कार्रवाई और कथित हॉफ एनकाउंटर के डर को इस घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस के सत्यापन अभियान के दौरान इन अपराधियों के लापता होने का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस इन बदमाशों की तलाश में दिन-रात जुटी है और उनके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। Unnao पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने साफ किया है कि इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ना जिले की कानून-व्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है।

पुलिस का व्यापक सत्यापन अभियान

जनवरी 2024 में किसान नेता विनोद कश्यप की हत्या के बाद उन्नाव पुलिस ने जिले के सभी हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कुल 1423 अपराधियों की सूची बनाई गई। इसमें से 115 बदमाश इस समय जेल में बंद हैं और 66 की मौत हो चुकी है। जब पुलिस ने बाकी हिस्ट्रीशीटरों की उपस्थिति चेक करनी चाही तो पता चला कि 114 बदमाश थानों में हाजिरी देने नहीं आ रहे। Unnao पुलिस ने इन्हें लापता घोषित कर दिया है। यह संख्या इतनी बड़ी है कि खुद पुलिस भी हैरान है।

लापता अपराधियों की तलाश में जुटी Unnao पुलिस

पुलिस अब इन लापता बदमाशों की तलाश में कई स्तरों पर अभियान चला रही है। बीट सिपाही लगातार इनके घरों का चक्कर लगा रहे हैं। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है और सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी लापता हिस्ट्रीशीटर परिवार से संपर्क करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। साथ ही, इन बदमाशों और उनके रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे गए हैं ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

हॉफ एनकाउंटर का खौफ या पुलिस का दबाव?

जानकारों का मानना है कि पुलिस की सख्ती और पिछले दिनों बढ़े हॉफ एनकाउंटर के मामलों से अपराधियों में खौफ फैला है। कई अपराधी खुद को सुरक्षित करने के लिए जिले से भाग चुके हैं। वहीं, कुछ बदमाशों के प्रदेश से बाहर छिपे होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, यदि कोई अपराधी बाहर किसी बड़ी वारदात में शामिल होता है, तो इसका सीधा असर जिले की कानून-व्यवस्था पर पड़ेगा। इसलिए इन्हें जल्द से जल्द पकड़ना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एसपी का सख्त संदेश

उन्नाव के एसपी दीपक भूकर ने कहा कि पुलिस हर स्तर पर इन लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश कर रही है। जो अपराधी जमानत पर बाहर हैं, वे अब थाने में नियमित हाजिरी दे रहे हैं। पुलिस उनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी और लापता अपराधियों को जल्द खोज निकाला जाएगा।

मानसून का असर: Delhi समेत 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में भारी बरसात की चेतावनी

Exit mobile version