UP By-Election 2024 Live : यूपी उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर मतदान खत्म, ECI का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

UP By-Election 2024 Live : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया है और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

UP By-Election 2024 Live : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया है। यह उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जो यूपी की सत्ता की राह तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। मतदान अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीटों पर हुआ।

ECI का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़

सीसामऊ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर चला पत्थर, बता दें, कि लाल इमली चौराहे के पास बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी पर पत्थर चला युवक भगा, भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि सपा कार्यकर्ताओं में पत्थर चलाएं है.

अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता

UP By Election 2024 के लिए 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं और सभी मतदाताओं से अपील की है.

सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने X पर किया पोस्ट

प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ के महंत ने मतदान करने की अपील की

मीरापुर में मतदान के दौरान हंगामा

अब तक इतने % हुआ मतदान

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें गाजियाबाद में 9 बजे तक 5.36% मतदान, तो खैर में सुबह 9 बजे तक 9.06 % मतदान, कटेहरी में 9 बजे तक 11.49% मतदान, सीसामऊ में सुबह 9 बजे तक 5.73% मतदान, मीरापुर में 9 बजे तक 13.04% मतदान, और मझवां में 9 बजे तक 10.55% मतदान हुआ है. 

BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है, लेकिन इसी बीच सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प हो गई. जिसके बाद सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है. हाजी रिजवान ने कहा पुलिस मतदान नहीं करने दे रही है.

करहल विधानसभा पर भी शुरू हुआ मतदान


मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है.

अयोध्या और बलरामपुर जिलों का दौरा करेंगे सीएम

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में शुरू हुआ मतदान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की वोट करने की अपील 

UP By Election 2024 Voting LIVE : मुरादाबाद, कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।

UP By-Election 2024 Live :  सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

 

UP By-Election 2024 Live :  उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उस सीट पर कितन मतदाता हैं. जानें यहां..

1. मीरापुर- 3,24,571 (मतदाता)
2. कुंदरकी- 3,84,673 (मतदाता)
3. गाजियाबाद- 4,61,644 (मतदाता)
4. खैर- 4,02,819 (मतदाता)
5. करहल- 3,82,483 (मतदाता)
6. सीसामऊ- 2,71,042 (मतदाता)
7. फूलपुर- 4,07,944 (मतदाता)
8. कटेहरी- 4,01,165 (मतदाता)
9. मझवां- 3,99,633 (मतदाता)

Exit mobile version