UP Vidha Sabha Session Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है और इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। सदन में 13 अगस्त सुबह 11 बजे से ‘विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर लगातार 24 घंटे की चर्चा होगी। सरकार इसमें विभागवार उपलब्धियां और भविष्य का रोडमैप पेश करेगी, वहीं विपक्ष सवाल और सुझाव रखेगा। इस सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर ऑर्डिनेंस सहित छह अहम अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे। रविवार को सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सकारात्मक माहौल में चर्चा की अपील की। सीएम योगी ने भी विपक्ष के सवालों का ठोस और तथ्यात्मक जवाब देने की तैयारी पर जोर दिया।
LIVE UPDATES
12:48 AM –सपा विधायक अतुल प्रधान का अनोखा अंदाज, कांवड़ लेकर पहुंचे विधानसभा
लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने एक खास अंदाज दिखाया। वे कांवड़ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे, जिस पर एक तरफ लिखा था, “हमें चाहिए पाठशाला” और दूसरी तरफ, “हमें नहीं चाहिए मधुशाला।”
12:36 AM –सरकारी स्कूलों के मर्जर पर उठाए सवाल
अतुल प्रधान ने यूपी में स्कूल मर्जर की नीति पर कड़ा सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का नियम किसने बनाया और 2019 से यह काम क्यों शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीब, मजदूर और छोटे व्यापार करने वाले परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए इन्हें बंद करना सही नहीं है।
12:28 AM –विधानसभा में कार्यवाही फिर शुरू, सपा ने उठाया नेता प्रतिपक्ष के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा
स्थगन के बाद यूपी विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने और पूरी बात सुनने का आश्वासन दिया। सपा सदस्यों ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के साथ गोरखपुर में हुए कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया।
12:18 AM – संसदीय कार्यमंत्री का जवाब
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का सदैव सम्मान किया जाता है। उन्होंने बताया कि कल हुई दो बैठकों में नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे, लेकिन इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। उनके अनुसार, विपक्ष बिना ठोस आधार के जांच की मांग कर रहा है।
11:58 AM –योगी के जवाब के बाद विपक्ष का हंगामा, विधानसभा 15 मिनट स्थगित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जवाब के बाद सपा समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें अपनी सीटों पर बैठने की अपील की, लेकिन जब विपक्षी सदस्य नहीं माने तो सत्र को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।
11:48 AM –लोकतंत्र शब्द सपा को कब से भाने लगा: योगी आदित्यनाथ
नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र शब्द पर विपक्ष को कब से भरोसा होने लगा, यह शब्द इन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने माता प्रसाद पांडेय से कहा कि आप वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आपके कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति की जा रही है। योगी ने बताया कि गोरखपुर में विरासत गलियारा बनाया जा रहा है, जिसे पिछली सरकार ने नहीं बनवाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विकास के लिए काम कर रही है, और यही बात विपक्ष को अखर रही है।
11:46 AM –पल्लवी पटेल ने कैंसर अनुसंधान संस्थान के बारे में प्रश्न पूछे
पल्लवी पटेल ने राज्य में कैंसर अनुसंधान संस्थान की आवश्यकता के बारे में प्रश्न पूछे। इस पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत राज्य के कई जिलों में कैंसर के इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कैंसर के लिए 67 डे केयर सेंटर शुरू किए गए हैं, जिन पर शोध चल रहा है। जिन मरीजों के पास पैसे की कमी है, उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
11:44 AM –धमकी से नहीं चलेगा सदन: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने स्पष्ट कहा कि गोरखपुर की घटना की निष्पक्ष जांच सरकार कराए। अगर हम दोषी हैं तो खुलकर बताएं, लेकिन सदन को धमकी से नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने याद दिलाया कि जो लोग आज सत्ता पक्ष में हैं, वे कभी विपक्ष में भी बैठे थे। लोकतंत्र में यह अस्वीकार्य है कि किसी मुख्यमंत्री के क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष के साथ अभद्र व्यवहार हो।
11:30 AM –गोरखपुर में मुझे कार से खींचने की कोशिश हुई: माता प्रसाद पांडेय
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सत्र शुरू होते ही आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि जब वे गोरखपुर गए तो उनके रास्ते में बुलडोज़र रख दिए गए। लोग उन पर चढ़ गए और मेरे खिलाफ नारे लगाने लगे। गोरखपुर में एक गिरोह है जिसे संरक्षण प्राप्त है। जटाशंकर चौराहे और घंटाघर पर मुझे कार से खींचने की कोशिश की गई।
11:30 AM – सीएम योगी ने कहा, सदन में आने वाले प्रस्तावों पर सरकार चर्चा करेगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार अगले 25 सालों का विज़न रखेगी। सदन में सरकार विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश पर चर्चा करेगी। जनता के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए गए सर्वोत्तम प्रयासों पर चर्चा होगी। देश में भी इसकी चर्चा होती है। देश इसकी सराहना करता है। उत्तर प्रदेश की धारणा में बहुत बड़ा अंतर है। जो प्रस्ताव चर्चा के लिए आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे। उन प्रस्तावों पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए। जनता के मुद्दों पर समय बर्बाद न करें। विपक्ष से मेरी यही अपील है। सार्थक चर्चा होगी तो हम किसी निष्कर्ष पर पहुँच सकेंगे।
11:28 AM – कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष लगातार सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन नारेबाजी जारी है।
11:18 AM – विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। योगी ने कहा कि मानसून सत्र का एजेंडा महत्वपूर्ण है। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश हमारा संकल्प है।
11:14 AM – मायावती का हमला – “यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर, बसपा उठाएगी आवाज”
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी विधानसभा सत्र से पहले सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता बेकाबू हो गई है, जिससे जनता परेशान है। अपने शासनकाल में विकास और सुशासन का दावा करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बसपा इस सत्र में इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएगी। मायावती ने जनता से सतर्क रहने और भ्रष्टाचार विरोधी आवाज बुलंद करने की अपील की।
10:40 AM – समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बैनर और पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया
आज, यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बैनर और तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इन पोस्टरों पर “आप चलाइए मधुशाला, हम चलाएंगे पाठशाला” और “यूपी में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, अत्याचार हर तरफ फैला हुआ है” जैसे नारे लिखे थे। विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर रैली निकालकर सरकार पर कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर निशाना साधा।
09:54 AM – पोस्टर वार से सत्र की शुरुआत
लखनऊ में पहले दिन भाजपा और सपा आमने-सामने। भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सपा की “पीडीए पाठशाला” पर हमला करते हुए अखिलेश यादव से माफी की मांग की।
08:58 AM – छह अध्यादेश पटल पर
बांके बिहारी मंदिर न्यास, निरसन, राज्य लोक सेवा आयोग संशोधन, निजी विश्वविद्यालय संशोधन, द्वितीय संशोधन और GST संशोधन अध्यादेश सदन में रखे जाएंगे।
08:21 AM – महाना बोले – विषय विकास पर केंद्रित
UP Vidhan Sabha अध्यक्ष ने कहा कि 18वीं विधानसभा के सदस्य राज्य के विकास और कल्याण पर सकारात्मक सोच के साथ चर्चा कर रहे हैं।
07:30 AM – कांग्रेस ने सत्र बढ़ाने की मांग की
UP Vidhan Sabha में आराधना मिश्रा ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए सत्र 16 अगस्त के बाद भी जारी रहना चाहिए।
06:43 AM – सीएम योगी ने दी नसीहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री और विधायक विजन डॉक्यूमेंट पर अपनी बात तथ्य और उदाहरणों के साथ रखें।
05:43 AM – पक्ष-विपक्ष का सहयोग का वादा
सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सदन की कार्यवाही को निर्बाध और मर्यादित रखने पर सहमति जताई।