UP Weather On Holi: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। दिन के तापमान में जहां बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं रात में हल्की ठंड बनी हुई है। आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
13 से 15 मार्च तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 12 मार्च से प्रदेश में मौसम बदलना (UP Weather On Holi) शुरू होगा। इस दिन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 13 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
15 मार्च को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है जिसके बाद 16 मार्च से मौसम फिर से साफ हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि 12 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक हो सकती हैं।
यह भी पढ़े: संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की सरेराह हत्या, जहरीला इंजेक्शन लगाकर उतारा मौत के घाट
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
उत्तर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। अयोध्या में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नजीबाबाद में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में भी इसी तरह के तापमान की संभावना जताई गई है।
होली के रंग में बारिश डालेगी भंग?
होली का त्योहार (UP Weather On Holi) नजदीक है ऐसे में लोगों को मौसम की चिंता सता रही है। मौसम विभाग की मानें तो होली के आसपास बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 मार्च के बीच बारिश के आसार हैं जिससे होली के रंग में भंग पड़ सकता है। हालांकि 16 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में भी स्थिरता आ जाएगी। मौसम विभाग ने यूपी के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पश्चिमी यूपी में रहने वालों को बारिश और तेज हवाओं के चलते अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदले मिजाज को ध्यान में रखते हुए अपनी फसल की देखभाल करें।