UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में शुक्रवार को जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। खासकर लखनऊ में शाम के वक्त हुई तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।
यूपी में गरज-चमक के साथ बरसात का दौर
शनिवार, 26 जुलाई को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में स्थानीय रूप से कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी आसार हैं।
भारी बारिश की संभावना वाले ज़िले
-
पश्चिमी यूपी: आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, बिजनौर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, शाहजहांपुर
-
पूर्वी यूपी: प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, संत रविदास नगर, चंदौली
यह भी पढ़ें : लगातार तीसरे दिन लुढ़का सोना, चांदी भी हुई मंद…
इन जिलों में चेतावनी
आगामी 24-48 घंटों में जिन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
-
बुंदेलखंड व आसपास: बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन
-
केंद्रीय यूपी: कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी
-
पूरब के ज़िले: प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, इटावा, औरैया, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी