UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच मौसम अब करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना जताई है। 4 अप्रैल को पूर्वी यूपी के 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की फुहारे पड़ सकती हैं, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, 48 घंटे बाद तापमान में फिर से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आज का मौसम.. धूप के साथ शुष्क रहेगा माहौल
मौसम विभाग (UP Weather Update) के ताजा अपडेट के अनुसार गुरुवार (3 अप्रैल) को प्रदेश के सभी 75 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि मौसम का मिजाज बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं। आईएमडी ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को बुंदेलखंड समेत 15 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं जो गर्मी के असर को कुछ हद तक कम कर सकती हैं।
4 अप्रैल को इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 4 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर और चंदौली शामिल हैं। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े: Viral Video: चलती बुलेट पर युवती ने किया हाथ छोड़ कर डांस, कटा 22 हजार का चालान
8 और 9 अप्रैल को गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश में मौसम के यू-टर्न लेने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाएंगे और कई जिलों में बारिश (UP Weather Update) की संभावना है। 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस बारिश से तापमान में कमी आएगी और लोगों को धधकती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
तापमान का हाल.. फतेहपुर रहा सबसे गर्म
गुरुवार को फतेहपुर यूपी का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बहराइच में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वाराणसी बीएचयू में 32.4 डिग्री, बलिया में 35 डिग्री, कानपुर ग्रामीण में 38.2 डिग्री, सुल्तानपुर में 35.1 डिग्री, गाजीपुर में 32.5 डिग्री और अयोध्या में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम विभाग के अनुसार 4, 5 और 6 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है। 7 अप्रैल को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 8 अप्रैल से मौसम फिर करवट लेगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस दौरान तापमान में कमी देखी जाएगी लेकिन बारिश बंद होने के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना है।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से आंधी, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। खुले मैदानों में न रहने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और बिजली के उपकरणों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही किसानों को अपनी फसलों को बारिश और तेज हवाओं से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश में मौसम की यह करवट जहां गर्मी से राहत दे सकती है। वहीं तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के चलते सतर्कता बरतना जरूरी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम पर नजर रखने और सावधानी बरतने की अपील की है।