UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में फिर से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं होली वाले दिन को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
होली पर रंगों संग बरसेंगे बादल
प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। अधिकतर हिस्सों में गर्मी बढ़ रही है जहां वाराणसी बीएचयू में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं बहराइच में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 9 और 10 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। 11 और 12 मार्च को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 13 मार्च को मौसम साफ रहेगा जबकि 14 मार्च को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है वहीं पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़े: तेज हवाओं से बदला यूपी का मौसम, फुर्सतगंज में ठंड तो वहीं झांसी में गर्मी का कहर
प्रदेश के कई शहरों (UP Weather Update) में तापमान में अंतर देखा गया है। न्यूनतम तापमान बहराइच में 10.2℃, कानपुर में 10.6℃, बांदा में 11.1℃, बलिया में 11.5℃, फुरसतगंज में 11.4℃, नजीबाबाद में 11.5℃ और मुजफ्फरनगर में 11.1℃ दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान बाराबंकी में 30.5℃, बुलंदशहर में 28℃, आगरा में 32.3℃, हमीरपुर में 32.2℃, झांसी में 32.6℃, फतेहगढ़ में 30℃, प्रयागराज में 33.4℃ और लखीमपुर खीरी में 31℃ रिकॉर्ड किया गया है।
बारिश के बाद तेज हवा से बढ़ेगी ठंडक
तेज हवाओं और बारिश का असर किसानों पर भी पड़ सकता है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि किसान अपनी फसल को लेकर सतर्क रहें। तापमान में बदलाव से लोगों को सुबह और शाम हल्की ठंड का भी अहसास हो सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि बदलते मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी बरतें और तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।










